श्रीनगर में रातभर चली मुठभेड़, विदेशी आतंकी समेत 4 ढेर

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (12:41 IST)
जम्मू। श्रीनगर में रातभर चली मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकी हैदर समेत 4 लोग मारे गए। इनमें अगर एक लोकल आतंकी था तो आतंकियों का एक मददगार व डेंटल सर्जन भी क्रास फायरिंग में आकर मारा गया। मरने वालों में एक त्राल का 11 दिन पुराना आतंकी समीर अहमद तांत्रे और दूसरा जम्मू संभाग में बनिहाल का रहने वाला आमिर है।

क्रास फायरिंग में मरने वाला आतंकियों का मददगार अल्ताफ अहमद पेशे से सीमेंट कारोबारी है, जबकि जिस चौथे युवक का शव आज सुबह मुठभेड़ स्थल से मिला है उसकी पहचान वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. मुदस्सर गुल निवासी रावलपोरा के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि मुदस्सर मकान में किराए पर रहता था और उसी ने आतंकियों को अपने यहां ठहरने की इजाजत दी थी। हालांकि सीमेंट व्यापारी के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने उसे मानवशील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया था।

संबंधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमले को अंजाम देने के लिए आतंकियों के शहर में घुसने की सूचना पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। आतंकियों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश भी दी जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब पांच बजे खबर आई कि आतंकियों का एक दल हैदरपोरा के पास गलवनपोरा में श्रीनगर-बारामुला राजमार्ग पर निजी अस्पताल के पास देखा गया है।

अस्पताल के पास वाहनों का एक शोरूम भी है। छह बजे पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर आतंकी ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी। आतंकियों ने खुद को बचाने का प्रयास करते हुए दो से तीन लोगों को बंधक बनाने का भी प्रयास किया, लेकिन सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से आतंकी अपने मंसूबे में नाकाम रहे। आतंकियों ने जवानों की आत्मसमर्पण की चेतावनी को ठुकराते हुए गोली चला दी, जवानों ने जवाबी फायर किया और अगले छह मिनट में एक आतंकी को मार गिराया।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से जो डिजिटल सुबूत मिले हैं, उनसे पता चलता है कि अल्ताफ डार आतंकियों का मददगार था। वह श्रीनगर और बड़गाम में सक्रिय आतंकियों की हर प्रकार से मदद करता था। आज मारे गए दोनों आतंकी उसकी ही एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर छिपे थे। वह आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली से ही जख्मी हुआ था और बाद में उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल और उसके साथ सटी इमारतों की एहतियातन तलाशी ली जा रही है। तलाशी के दौरान वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉ. मुदस्सर गुल निवासी रावलपोरा का शव भी मिला है। सूत्रों का कहना है कि मुदस्सर इस मकान में किराए पर रहता था और उसी ने आतंकियों को अपने यहां ठहरने की इजाजत दी थी।मारे गए दोनों आतंकियों और उनके सहयोगी के शवों को बरामद कर लिया गया है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि अल्ताफ एक सीमेंट कारोबारी था। वह मुठभेड़ के समय आतंकियों के साथ ही था। आतंकियों ने तथाकथित तौर पर उसे भी बंधक बनाने का प्रयास किया था। कुछ लोगों के मुताबिक, उसने खुद को फंसते देख आतंकियों का बंधक होने का ड्रामा किया था, लेकिन आतंकियों ने खुद को फंसते देख उसे भी गोली मार दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

अगला लेख