गुरुग्राम नगर निगम के फैसले पर भड़के ओवैसी, कहा- शुक्रवार को शराब दुकानें भी करो बंद

Webdunia
शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (18:40 IST)
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी गुरुग्राम नगर निगम के उस फैसले पर भड़क गए हैं, जिसमें मंगलवार को शहर में मीट की दुकानें बंद करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार को मीट की दुकानें बंद कराने का निर्णय लिया गया है तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए। 
 
गुरुग्राम नगर निगम के फैसले की तीखी आलोचना करते हुए AIMIM नेता ओवैसी ने कहा कि दूसरे लोग निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, उससे दूसरों की आस्था भला कैसे आहत हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार को मीट दुकानें बंद करने का यही आधार है तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि लोग मीट खरीद रहे हैं, बेच रहे हैं या खा रहे हैं तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि वे दूसरों को भी खाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि भारत में करोड़ों लोग मीट खाते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि मीट नापाक है। 
 
दरअसल, जॉन हॉल में गुरुवार को नगर निगम के सदन की आयोजित सामान्य बैठक में मंगलवार को मीट की दुकानें बंद रखने का फैसला लिया गया था। बैठक में वर्ष 2021-22 के लिए बजट भी पेश किया गया था। इस दौरान विकास से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर भी चर्चा हुई थी। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख