Oxygen विवाद बढ़ा, सिसोदिया ने कहा- मौतों को छिपाना चाहती है केन्द्र सरकार

Webdunia
बुधवार, 21 जुलाई 2021 (13:25 IST)
मुख्य बिन्दु- 
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) काल में ऑक्सीजन (Oxygen) से हुई मौतों के मामले में केन्द्र सरकार के जवाब के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मोदी सरकार ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों के आंकड़ों को छिपाना चाहती है। 
 
सिसोदिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ‍अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है और ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को छिपाना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गाली देने से केन्द्र सरकार के पाप नहीं छिपेंगे। 
शिवसेना भी नाराज : शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंत्री के बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे झूठे बयान देने पर सरकार के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं अवाक हूं। केन्द्र सरकार के मंत्री के इस बयान के बाद ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले परिवारों पर क्या बीत रही होगी। सरकार झूठ बोल रही है। इसके लिए सरकार पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 
 
क्या कहा था सरकार ने :  केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण कुमार लिखित जवाब में कहा कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है। मौत की रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय को रेगुलर बेसिस पर मुहैया कराते हैं। कुमार के जवाब के मुताबिक राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों की रिपोर्ट के मुताबिक देश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

अगला लेख