मुझे अर्थव्यवस्था की चिंता, ईश्वर देश की रक्षा करे : चिदंबरम

Webdunia
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (15:38 IST)
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में गिरफ्तार पूर्व वित्तमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) सोमवार को 74 साल के हो गए और इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे खुद को एक युवा की तरह महसूस करते हैं। साथ ही उन्होंने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि 'ईश्वर इस देश की रक्षा करे'।

तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम के जन्मदिन पर उनके पुत्र कार्ति ने उन्हें भावनात्मक रूप से याद किया तो जयराम रमेश समेत कई कांग्रेस नेताओं ने चिदंबरम को जन्मदिन की बधाई दी। जन्मदिन पर चिदंबरम के परिवार ने उनकी तरफ से उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर टिप्पणी पोस्ट की है।

इसमें चिदंबरम ने कहा, मेरे परिवार ने मेरे मित्रों, पार्टी सहयोगियों और शुभचिंतकों की तरफ से मुझ तक शुभकामनाएं पहुंचाई हैं। मुझे याद दिलाया गया कि मैं 74 साल का हो चुका हूं। मैं 74 का हूं, लेकिन दिल से मैं खुद को 74 साल का नौजवान महसूस करता हूं। मेरा हौसला बढ़ाने के लिए सभी का धन्यवाद।

पूर्व वित्तमंत्री ने कहा, मैं देश की अर्थव्यवस्था के बारे में सोच रहा हूं। सिर्फ एक आंकड़ा पूरी कहानी बयां करता है। अगस्त महीने में निर्यात वृद्धि में 6.05 फीसदी की गिरावट रही। निर्यात में 20 फीसदी की वृद्धि के बिना कोई देश 8 फीसदी की जीडीपी वृद्धि दर तक नहीं पहुंच सकता। उन्होंने कहा, ईश्‍वर इस देश की रक्षा करे।

कांग्रेस सांसद कार्ति ने किसी पृष्ठभूमि में जाए बिना अपने पिता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि 'कोई 56 इंच' आपको नहीं रोक सकता। कार्ति ने अपने पिता के नाम लिखे पत्र में कहा, आज आप 74 साल के हो गए लेकिन कोई '56 इंच' आपको रोक नहीं सकता। आप कभी भी अपने जन्मदिन को भव्य अंदाज में नहीं मनाते थे, लेकिन इन दिनों हमारे देश में हर छोटी बात पर बड़ा जश्न होने लगा है।

कार्ति ने आगे लिखा, बिना आपके यह जन्मदिन पहले जैसा नहीं होगा। हम आपकी कमी महसूस कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का जश्न मना रही है और ऐसे में आपकी आवाज दबाने का यही सही समय था। आप उनसे असहमत होकर उनके खिलाफ आवाज उठा रहे थे। सत्तारुढ़ पार्टी के खिलाफ विरोध करने के लिए बहुत हिम्मत चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, चिदंबरम आज 74 साल के हो गए। वे अग्निपरीक्षा से गुजर रहे हैं लेकिन वे पाक साफ साबित होंगे। मैंने उनके साथ 1986 से काम किया है। मेरी प्रार्थना उनके साथ है।

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी. चिंदबरम को पिछले दिनों अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फिलहाल वे तिहाड़ जेल में हैं। उनकी जमानत याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित है जिस पर 23 सितंबर को सुनवाई होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Lakhimpur Kheri violence : धमकी को लेकर गवाह को मिली पुलिस में शिकायत की अनुमति, उच्चतम न्यायालय ने दिया आदेश

हिरासत में लिए गए 800 किसान रिहा, 450 अन्य को भी छोड़ा जाएगा : पंजाब पुलिस

LIVE: मुंबई के धारावी इलाके में लगी आग, कई सिलेंडरों में ब्लास्ट

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

Samay Raina से महाराष्ट्र साइबर सेल ने 5 घंटे तक पूछे सवाल, इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला

अगला लेख