हैरानी नहीं होगी कि 1000 रुपए का नोट फिर से जारी हो जाए : चिदंबरम

Webdunia
शुक्रवार, 19 मई 2023 (21:25 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपए के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हैरानी नहीं होगी कि यदि 1000 रुपए का नोट फिर से जारी हो जाए।

पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, जैसी संभावना थी उसी के मुताबिक सरकार/आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट वापस लेने का फैसला किया। 2000 रुपए का नोट लेनदेन के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। हमने यह नवंबर, 2016 में कहा था और अब सही साबित हुए हैं।

उनका कहना था, 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के मूर्खतापूर्ण फैसले को ढंकने के लिए 2000 रुपए का नोट ‘बैंड-एड’ की तरह था। नोटबंदी के कुछ सप्ताह के बाद सरकार/आरबीआई को 500 रुपए के नोट फिर से जारी करना पड़ा। चिदंबरम ने कहा, मुझे हैरानी नहीं होगी, अगर सरकार/आरबीआई 1000 रुपए का नोट फिर से जारी कर दे।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कटाक्ष करते हुए कहा, देश के तमाम अर्थशास्त्री मिलकर भी आज तक 2000 के नोट को चालू करने का एक फायदा भी नहीं ढ़ूंढ़ पाए।हालांकि कर्नाटक चुनाव में हार का साइड इफेक्ट व चर्चा में बने रहने के लिए साहेब को अब 2000 का नोट बंद करना पड़ रहा है। क्या सरकार के पास चिप की कमी हो गई कि 2000 का नोट बंद हो रहा है?

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने ट्वीट किया, मुहम्मद बिन तुगलक बिला वजह 'सिरफिरे मिजाज़' के लिए इतिहास के इतने पन्ने खा गया? 'तुगलकी फरमान' एक ऐसा मुहावरा बन गया जिसका चिपकना कई अर्थ रखता था। लेकिन ध्रुव सत्य है कि हर दौर का अपना एक तुगलक होता है..और 'हमारे दौर' वाले तो कई मायनों में ज्यादा वजनी हैं। कम कहे को ज़्यादा समझिए।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपए के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20000 रुपए मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

भोपाल में 1 करोड़ से अधिक के IPL सट्टे का खुलासा, फाइनल मैच पर सट्टा लगाते 10 गिरफ्तार

Cylone Remal: कोलकाता में तूफानी बारिश के बाद 100 से ज्यादा पेड़ गिरे, कई घायल, उड़ानों पर भी असर

सत्ता में वापसी होने पर मोदी 3.0 सरकार संसद के पहले सत्र में इन 3 मुद्दों पर उठा सकती है बड़ा कदम!

ख़ारकीव शॉपिंग केन्द्र पर रूसी हमले बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं

Papua New Guinea Landslide: 670 लोगों की मौत की आशंका

अगला लेख