Padma Awards 2023 : पद्म अवार्ड का ऐलान, मुलायम सिंह यादव और डॉ. दिलीप महालनाबीस सहित 6 को पद्म विभूषण, देखें पूरी लिस्ट

Webdunia
गुरुवार, 26 जनवरी 2023 (00:40 IST)
नई दिल्ली। Padma Awards 2023 : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकार ने प्रतिष्ठित पद्म पुरस्‍कारों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रह चुके एसएम कृष्णा और तबला वादक जाकिर हुसैन सहित 6 लोगों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण के लिए चुना गया है। 6 हस्तियों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 91 को पद्मश्री सम्मान देने का ऐलान किया गया है।
 
प्रधानमंत्री ने ट्‍वीट कर दी बधाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार पाने वालों को ट्वीट कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के लिए उनके समृद्ध और विविध योगदान और विकास पथ को बढ़ाने के उनके प्रयासों को देश स्वीकार करता है।

शरीर में पानी की कमी होने पर दिए जाने वाले घोल ओआरएस की खोज करने वाले डॉ. दिलीप महलानाबिस (मरणोपरांत) , जाने माने तबला वादक जाकिर हुसैन और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत) सहित 6 हस्तियों को देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
 
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 106 हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2023 के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। पद्म विभूषण से सम्मानित की जाने वाली अन्य हस्तियों में गुजरात के वास्तुविद बालकृष्ण दोषी, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा और वैज्ञानिक श्रीनिवास वर्द्धन शामिल हैं।
 
उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, साहित्यकार एस एल भ्यारप्पा, वैज्ञानिक दीपक धर के साथ साथ कला के क्षेत्र में वाणी जयराम और सुमन कल्याणपुर को भी पद्म भूषण से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सामाजिक कार्य के लिए सुधा मूर्ति तथा अध्यात्म के क्षेत्र में कमलेश डी पटेल को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जायेगा।
 
उत्तर प्रदेश के सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर पांडे, अभिनेत्री रवीना रवि टंडन , वैज्ञानिक डा महेन्द्र पाल और चिकित्सा के क्षेत्र डा नलिनी पार्थसारथी सहित 91 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
 
कुल 106 हस्तियों में से 19 महिला और दो विदेशी या प्रवासी श्रेणी के हैं। इस बार सात हस्तियों को मरणोपरांत इन पुरस्कारों से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
 
पद्मभूषण : एसएल भैरप्पा, कुमार मंगलम बिड़ला, दीपक धर, वाणी जयराम, स्वामी चिन्ना जीयर, सुमन कल्याणपुर, कपिल कपूर, सुधा मूर्ति, कमलेश डी पटेल।
<

#PadmaAwards | 19 of the awardees are women and the list also includes 2 persons from the category of Foreigners/NRI/PIO/OCI and 7 Posthumous awardees. pic.twitter.com/bAB6UZqHN5

— DD News (@DDNewslive) January 25, 2023 >
पद्मश्री : डॉ. सुकमा आचार्य, जोधैयाबाई बैगा,  प्रेमजीत बारिया,  उषा बर्ले,  मुनीश्वर चंदावर, हेमंत चौहान, भानुभाई चित्रा, हेमोप्रोवा चुटिया, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत), सुभद्रा देवी, खादर वल्ली,  डुडेकुला,  हेम चंद्र गोस्वामी, प्रतिकाना गोस्वामी, राधा चरण गुप्ता, मोदादुगु विजय गुप्ता, अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन (जोड़ी), दिलशाद हुसैन, भीखू रामजी, इदाते सी आई, इस्साक रतन सिंह, जग्गी बिक्रम बहादुर, जमातिया रामकुइवांगबे जेने, राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला (मरणोपरांत),
 
रतन चंद्र कर महीपत कवि, एमएम कीरावनी अरीज खंबाटा (मरणोपरांत), परशुराम कोमाजी, खुने गणेश नागप्पा कृष्णराजनगर, मगुनी चरण, कुंवर आनंद कुमार, अरविंद कुमार,  डोमर सिंह कुंवर, राइजिंगबोर कुर्कलंग, हीराबाई लोबी, मूलचंद लोढ़ा, रानी मचैया, अजय कुमार, मंडावी प्रभाकर, भानुदास मांडे गजानन जगन्नाथ माने अंतर्यामी मिश्रा नादोजा पिंडीपापनहल्ली मुनिवेंकटप्पा प्रो. (डॉ.) महेंद्र पाल उमा शंकर पाण्डेय रमेश परमार और शांति परमार (जोड़ी) डॉ. नलिनी पार्थसारथी हनुमंत राव पसुपुलेटी रमेश पतंगे कृष्णा पटेल के कल्याणसुंदरम पिल्लई वी पी अप्पुकुट्टन पोडुवल कपिल देव प्रसाद एस आर डी प्रसाद शाह रशीद अहमद कादरी सी वी राजू बख्शी राम चेरुवायल के रमन सुजाता रामदोराई अब्बारेड्डी नागेश्वर राव परेशभाई राठवा बी रामकृष्णा रेड्डी मंगला कांति राय के सी रनरेमसंगी वदिवेल गोपाल और मासी सदाइयां(जोड़ी) मनोरंजन साहू पतायत साहू ऋत्विक सान्याल कोटा सच्चिदानंद शास्त्री शंकुरत्री चंद्र शेखर के शनाथोइबा शर्मा नेकराम शर्मा गुरचरण सिंह लक्ष्मण सिंह मोहन सिंह थौनाओजम चौबा सिंह प्रकाश चंद्र सूद निहुनुओ सोरही डॉ. जनम सिंह सोय कुशोक थिकसे नवांग चंबा स्टेनज़िन एस सुब्बारमन मोआ सुबोंग पालम कल्याण सुंदरम रवीना रवि टंडन विश्वनाथ प्रसाद तिवारी धनीराम टोटो तुला राम उप्रेती डॉ. गोपालसामी वेलुचामी डॉ ईश्वर चंद्र वर्मा कूमी नरीमन वाडिया कर्म वांग्चु (मरणोपरांत) गुलाम मुहम्मद जाज। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

प्रदूषण पर फूटा शशि शरूर का गुस्सा, पूछा क्या दिल्ली को राजधानी होना चाहिए?

दिल्ली में खराब मौसम की मार, उड़ानों में देरी, रेल यातायात भी प्रभा‍वित

LIVE: दिल्ली-NCR में आज से 12वीं तक के स्कूल बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

भारत पर शुल्क लगाने से छिड़ जाएगा व्यापार युद्ध, नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद ने क्‍यों बोला ऐसा

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

अगला लेख