जम्मू कश्मीर आतंकवादी हमले में आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, अबू तल्हा के शामिल का संदेह है, हमले में बचे लोगों ने रेखाचित्र तैयार करने में मदद की। तीनों आतंकवादियों के कोड नाम भी थे - मूसा, यूनुस और आसिफ और ये तीनों पुंछ में आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
पहलगाम के बैसरन में पिकनिक मना रहे लोगों पर उस समय कहर टूट पड़ा जब वहां अचानक आए 5 से 6 आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई।
हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है। दावा किया जा रहा है कि टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है। इस आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
ALSO READ: पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?
मारे गए 26 लोगों के शवों को बुधवार तड़के श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) लाया गया और फिर पुलिस नियंत्रण कक्ष ले जाया गया, जहां गृह मंत्री अमित शाह ने श्रद्धांजलि स्वरूप उन पर पुष्पचक्र अर्पित किए। इसके बाद शाह ने पहलगाम के बैसरन में हमले वाली जगह का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा, इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
edited by : Nrapendra Gupta