Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी ने बताया, क्यों हुआ पहलगाम आतंकी हमला?

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बोले, उरी और पुलवामा में हुई घटनाओं से भी अधिक खतरनाक, निंदनीय और पीड़ादायक है पहलगाम आतंकी हमला

Advertiesment
हमें फॉलो करें pahalgam terrorist attack

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 23 अप्रैल 2025 (13:17 IST)
Pahalgam Terrorist Attack : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकवादी हमला खुफिया नाकामी का नतीजा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमला उरी और पुलवामा में हुई घटनाओं से भी अधिक खतरनाक, निंदनीय और पीड़ादायक है। ALSO READ: क्या पलटवार की तैयारी है? पहलगाम हमले के बाद तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के निर्देश
 
हैदराबाद के सांसद ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस घटना की कड़ी निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार सभी आतंकवादियों को सबक सिखाएगी और पीड़ितों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाएगी।
 
उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाह लोगों का धर्म पूछा और अंधाधुंध गोली लगाकर उनकी हत्या कर दी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खुफिया नाकामी भी है। नरेन्द्र मोदी सरकार को यह देखना चाहिए कि उनकी (आतंकवाद को रोकने की) नीति किस हद तक सफल हो रही है या नहीं।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से आए आतंकवादियों का इरादा भारत में आतंक फैलाना और निर्दोष लोगों की हत्या करना है। यह एक पीड़ा देने वाली घटना है और यह नरसंहार है। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम घटना के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती है। ALSO READ: 6 दिन पहले ही हुई दी शादी, हनीमून पर पहलगाम गए नेवी अफसर की आतंकियों ने ली जान
 
आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटन स्थल बैसरन पर हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों में 2 विदेशी थे जो संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से थे तथा 2 स्थानीय नागरिक थे।
edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Uttarakhand : धामी की अध्यक्षता में बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि