पाकिस्तानी नौका में 600 करोड़ के मादक पदार्थ

Webdunia
मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (14:59 IST)
अहमदाबाद। भारतीय नौसेना और तट रक्षकों के एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में एक संदिग्ध नौका को जब्त किया गया। इस पर लगभग 600 करोड़ रुपए मूल्य के मादक पदार्थ लदे थे। नौका पर सवार आठ पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया, 'भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षकों के एक समन्वित अभियान के दौरान कल गुजरात के तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले जा रही एक नौका को पकड़ा गया और नौका में सवार आठ पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।'

भारतीय तटरक्षकों के जहाज ‘संग्राम’ ने सोमवार को नौका को पकड़ा और जबकि भारतीय नौसेना के पोत ‘कोंदुल’ ने इस पूरे अभियान के दौरान सहायता प्रदान की। प्रारंभिक जांच में मादर्क पदार्थ के 232 पैकेट (माना जा रहा है कि यह हेरोइन है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 600 करोड़ रुपए तक है) बरामद किए जाने का खुलासा हुआ है।

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस सामान को सुविधानजक तरीके से दूसरी नौका पर लादने के लिए उपग्रह संचालित फोनों और जीपीएस का इस्तेमाल किया जा रहा था। इन उपकरणों को भी जब्त कर लिया गया है।

इसमें बताया गया है कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान 18 अप्रैल को शुरू किया गया था। भारतीय तट रक्षकों के उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ मिल कर भारतीय नौसेना के पश्चिमी कमान ने समन्वय के साथ इस अभियान का संचालन किया। (भाषा)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस