पाक की नापाक हरकत, रिहायशी बस्तियों पर चलाई गोलियां

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (11:31 IST)
श्रीनगर। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में शुक्रवार सुबह एक बार फिर भारी गोलाबारी की जा रही है। इस दौरान पाकिस्तानी सेना बड़े हथियारों से भारतीय सीमा के रिहायशी इलाकों में गोलाबारी कर रहा है।
 
पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकतों के चलते जहां 2 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 5 घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
 
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार सुबह से शुरू हुआ गोलाबारी का क्रम शुक्रवार को भी जारी है। रुक-रूक कर पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी शुक्रवार सुबह तेज हो गई। 
 
शुक्रवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने भारत के रिहायशी इलकों में भारी मात्रा में मोर्टार तथा छोटे तोपखानों से गोले दागे हैं, जिसमें आज को किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गुरुवार को ऐसे ही हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि 5 घायल हो गए हैं। इन सभी को एयरलिफ्ट करके बेस अस्पताल ले जाया गया है।
 
शुक्रवार को पाकिस्तानी फौज ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर स्थित कृष्णा घाटी इलाके में सीजफायर उल्लघंन किया। पाकिस्तान भारी मोर्टार शेल का इस्तेमाल कर गोलाबारी कर रहा है. पाकिस्तान की तरफ से हो रही फायरिंग में अब तक जान-माल की हानि नहीं हुई है।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे।
 
बता दें कि पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के बाद से उनकी सेना की ओर से इस साल सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
 
2016 में जहां बॉर्डर क्षेत्र में कुल 228 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 211 बार सीजफायर का उल्लंघन किया वहीं गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 तक 600 से ज्यादा बार सीजफायर उल्लंघन किया गया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

टाटा मोटर्स ने लॉन्‍च किया भारत का सबसे सस्ता 4-व्‍हील मिनी ट्रक Tata Ace Pro, फीचर्स कर देंगे हैरान

LIVE: यूपी की शिक्षा मंत्री की बाल-बाल बची जान, काफिले की गाड़ी से टकराई कार

आतिशी का दिल्ली में पुराने वाहन हटाने के मामले में भाजपा को समर्थन का आश्वासन

Marathi Hindi Controversy: फडणवीस का स्पष्टीकरण, रैली के लिए अनुमति दी गई लेकिन मनसे ने विशेष मार्ग पर दिया जोर

अगला लेख