नापाक हरकत, नौशहरा में युद्ध जैसा माहौल

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 13 मई 2017 (18:41 IST)
श्रीनगर। जम्मू मंडल के नौशहरा सेक्टर के उन गांवों में मातम पसरा हुआ है जहां युद्ध का माहौल है। एलओसी के पार से दागे जाने वाले गोले तीन लोगों की अभी तक जान ले चुके हैं। दर्जनभर जख्मी हो चुके हैं। बीसियों मकान ढह चुके हैं। मारे जाने और जख्मी होने वाले बेजुबान जानवरों की फिलहाल कोई गिनती नहीं कर पाया है। सैकड़ों लोगों को बेघर इसलिए होना पड़ा है क्योंकि गोलों की बरसात उनके बेडरूम तक पहुंच चुकी है। स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आपात स्थिति में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
 
पाक सेना की ओर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए राजौरी जिले में एलओसी के पास शनिवार को भी मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों से हमला किया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। पाक सेना ने जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। इससे पहले पाक सेना की गोलीबारी और गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे। वहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलाबारी को देखते हुए सीमा से सटे सभी स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
 
रक्षा मंत्रालय के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना ‘जोरदार और प्रभावी रूप से जवाब दे रही हैं।’ उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक गोलाबारी जारी थी। राजौरी के उपायुक्त (डीसी) शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि नौशहरा इलाके में एलओसी के पास पाक सेना की गोलीबारी एवं गोलाबारी में आज दो लोगों की मौत हुई है और 12 अन्य लोग घायल हुए हैं।’ 
 
पाकिस्तान ने दागे 120 मोर्टार : मेहता ने बताया कि पाक सेना ने नौशहरा सेक्टर में एलओसी के पास सुबह सात बजकर 15 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 82 एमएम एवं 120 एमएम के मोर्टार दागे।’ डीसी ने बताया कि एलओसी के पास जिस जगह को निशाना बनाया गया है, उसके निकट स्थित पांच बस्तियों में रहने वाले और तकरीबन 500 लोगों को वहां से निकाल कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बल जनगढ़, भवानी और लाम इलाकों को निशाना बना रहे हैं। पाकिस्तान रेंजर्स ने भी शुक्रवार को भी इंटरनेशनल बार्डर पर गोलियां दाग कर सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था। पाक सैनिकों ने 10 और 11 मई को भी जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास असैन्य इलाकों में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हो गए थे।
 
एलओसी के पास वाले स्कूल बंद : अधिकारियों ने बताया कि पाक सैनिकों की गोलाबारी के मद्देनजर एहतियातन क्षेत्रों के स्कूलों को ‘अनिश्चित काल’ के लिए बंद करने के आदेश के बाद जम्मू कश्मीर के राजौरी में एलओसी के आसपास वाले स्कूल आज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहे। सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में एलओसी के आसपास वाले स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया है और लोगों से इन सीमावर्ती इलाकों में नहीं जाने को कहा है।
 
उल्लेखनीय है कि 10-11 मई की दरमियानी रात को पाक गोलाबारी में एक महिला की मौत के बाद 11 मई को राजौरी जिले में एलओसी के पास स्थित सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। राजौरी के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि हमने राजौरी जिले में एलओसी के पास वाले स्कूलों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है।
Show comments

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाया CBI निरीक्षक, नर्सिंग कॉलेज घोटाले की कर रहा था जांच

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

अगला लेख