पाकिस्तान के करतारपुर साहिब दर्शन के लिए सरकार 1 अक्टूबर तक करेगी प्रक्रिया का ऐलान

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (23:24 IST)
नई दिल्ली। सरकार पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया और तौर-तरीकों को 1 अक्टूबर तक सार्वजनिक कर देगी।
 
पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीमा प्रबंधन सचिव बृज राज शर्मा के साथ मुलाकात की और करतारपुर गलियारे के कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
 
उन्होंने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए वहां जाने की प्रक्रिया तथा तरीकों को आसान और सार्वजनिक करने की मांग की।
 
बाद में रंधावा ने बताया कि केंद्र सरकार 1 अक्टूबर तक करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रक्रिया और तौर-तरीकों की घोषणा कर देगी।
 
उन्होंने कहा कि केन्द्र ने पंजाब सरकार की इस मांग को मान लिया है कि करतार साहिब यात्रा से संबंधित वेब पोर्टल पर पंजाबी भाषा में भी जानकारी उपलब्ध होगी।
 
रंधावा ने कहा कि समूचे पंजाब और दुनिया भर में नानक नाम लेवा संगत में करतारपुर गलियारे के प्रति बहुत उत्साह है और वे गुरुद्वारा साहिब के दर्शन की प्रक्रिया को जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
 
रंधावा ने कहा कि करतारपुर गलियारे का भारत की तरफ निर्माण का कार्य 31 अक्टूबर से पहले ही पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में डेरा बाबा नानक उत्सव का आयोजन कर रही है जिसके लिए श्रद्धालु गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व से पहले ही पहुंचने लग जाएंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
 
सहकारिता मंत्री ने कहा कि करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सीमा प्रबंधन ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डेरा बाबा नानक में एक पुलिस स्टेशन की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा फायर ब्रिगेड और अस्पताल को अपग्रेड करने पर भी चर्चा की गई।
 
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता कल्पना मित्तल बरुआ और डेरा बाबा नानक उत्सव के समन्वयक अमरजीत सिंह ग्रेवाल भी उपस्थित थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: ईद और मार्च के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

भारत को टैरिफ से छूट देने पर अब भी चुप्पी साधे हैं ट्रंप

Weather Update: गर्मी के तेवर होंगे और भी तीखे, दिल्ली-NCR में बढ़ेगा तापमान, इन राज्यों में होगी बारिश

LIVE: सैटेलाइट ने दिखाया भूकंप से म्यांमार की बर्बादी का मंजर, हवा में फैली लाशों की बदबू

अगला लेख