नागरिक ठिकानों पर पाक गोलों की बरसात से हाहाकार

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (18:36 IST)
श्रीनगर। चाहे दोनों मुल्कों के बीच घोषित तौर पर युद्ध नहीं हो रहा है, लेकिन एलओसी के कई सेक्टरों में पाक सेना द्वारा की जाने वाली भीषण गोलाबारी से हाहाकार मच गया है। हालांकि भारतीय पक्ष इस गोलाबारी का भरपूर जवाब देकर पाक सेना को भी क्षति पहुंचाने का दावा कर रहा है पर पाक सेना द्वारा भारतीय क्षेत्रों में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने से मुश्किलें बढ़ती जा रह हैं। मेंढर के बालनोई और बालापुर सेक्टर में मोर्टार से गोले दागे गए। पलांवाला और जोगवान और छंब में भी खबरें लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी। 
दूसरे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज न आकार लगातार जम्मू कश्मीर की एलओसी पर गोलाबारी व मोर्टार शैल दाग संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। इसी के चलते बुधवार को फिर पाक सेना ने राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर की एलओसी पर मोर्टार दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। 
 
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर पाक सेना ने सैन्य कैम्पों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। उसने कई गांवों को अपने गोलों की बरसात से बुरी तरह से पाट दिया। भारतीय सेना ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया। अभी तक किसी प्रकार के जानोमाल का किसी प्रकार के कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में जबरदस्त दहशत का माहौल जरूर है।
 
बताते चलें कि पिछले दो दिन में सातवीं बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोग पाकिस्तान की ओर से किए जा रही गोलाबारी तथा मोर्टार शैल दागने से दहशत में हैं। पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में अभी किसी के मारे जाने की खबर नहीं है, लेकिन इससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले नागरिकों की मुश्किल बढ़ गई है।
 
वहीं पाकिस्तान की गोलाबारी से फसलों के तबाह होने की संभावना भी बढ़ गई है। डीजीएमओ के मुताबिक भारतीय सेना ने 29 सितंबर को पीओके में घुसकर सर्जिकल ऑपरेशन किया था। इसके बाद से ही एलओसी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
 
पाकिस्तान की ओर से लगातार जारी गोलाबारी के बाद एलओसी के पास से ग्रामीणों का बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है। नागरिकों को फसल के साथ ही अपने मवेशियों की भी चिंता सता रही है।
 
एलओसी के पास अखनूर सेक्टर में भारी फायरिंग के बाद इलाके के लोग पलायन कर रहे हैं। अखनूर में एलओसी के करीब रहने वाली एक महिला का कहना था कि हमने केवल एक बैग लेकर अपना घर छोड़ दिया। हम अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं। जो कुछ भी उनके पास है उसी से गुजारा हो रहा है। बच्चों का स्कूल जाना भी छूट गया है।
Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय थल सेना की विभिन्न रेजिमेंट्स के युद्ध घोष

ऑपरेशन सिंदूर पर बनी राजनीतिक सहमति, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू

IAI Harop: इजरायली ड्रोन, घात लगाकर करता है टारगेट, देशभक्‍त ऐसा कि क्षमता खत्‍म होने पर खुद को उड़ा लेता है

Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान के हाल से घबराए इंग्लैंड के खिलाड़ी, PSL छोड़ने की जताई इच्छा

लश्कर के समूह TRF को आतंकी संगठन घोषित किया जाए, सर्वदलीय बैठक में असदुद्दीन ओवैसी ने की यह मांग

अगला लेख