Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुंभ पहुंचा पाक पीएम इमरान की पार्टी का सांसद, भारत सरकार को कहा शुक्रिया, सोशल मीडिया पर उठा सवाल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan MP
प्रयागराज , रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (10:25 IST)
प्रयागराज। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार वंकवानी शुक्रवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ में पहुंचे। इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद रमेश कुमार भारत सरकार के बुलावे पर भारत पहुंचे हैं।
 
रमेश कुमार ने कहा कि मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि इस साल कुंभ मेले का आयोजन इतने अनुशासित ढंग से हो रहा है। मैं पहले भी यहां कई बार आया हूं लेकिन यह पहली बार है कि मुझे सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है।
 
एएनआई ने ट्वीट कर कहा कि पाक सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि मैंने भारत सरकार को इस बात का विश्‍वास दिलाया है कि पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान सरकार का कोई हाथ नहीं है। हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हम शांति चाहते हैं।   
 
सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तानी सांसद के भारत आने पर सवाल भी उठाया।  
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है, वहीं अपनी कुछ नदियों के पानी को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसानों के बैंक खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, जानिए क्या है पीएम मोदी की इस योजना में खास