Operation sindoor से बौखलाए पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में की गोलाबारी, कोई हताहत नहीं

बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 8 मई 2025 (09:33 IST)
श्रीनगर। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले तथा मोर्टार दागे गए।ALSO READ: Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री
 
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं : बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के कारण बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।
 
एलओसी पर पाक सैनिकों की गोलाबारी जारी, भारतीय सेना ने भी दिया माकूल जवाब : पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के 4 सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलाबारी की जिसका भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत द्वारा मिसाइल हमला किए जाने के बाद बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गांवों को निशाना बनाकर भीषण गोलाबारी की और मोर्टार दागे। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की तुलना में गुरुवार को सीमा पार से गोलेबारी की तीव्रता कम रही और यह 4 सेक्टर तक सीमित रही।
 
जम्मू में एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 7 और 8 मई की दरमियानी रात पाकिस्तानी सेना की तरफ से कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर के सामने स्थित एलओसी पर छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल करते हुए बिना उकसावे के हमले किए गए। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।ALSO READ: NSA अजित डोभाल बने जेम्स बॉण्ड, Operation Sindoor के बाद किया कौनसा काम
 
उन्होंने बताया कि जम्मू में सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ सेक्टर में बुधवार को हुई भीषण गोलाबारी में 13 लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन रात में स्थिति सामान्य रही। हालात के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके के सैकड़ों निवासी पहले ही सुरक्षित क्षेत्रों में चले गए हैं। पाकिस्तानी गोलेबारी में मारे गए 13 लोगों में '5-फील्ड रेजीमेंट' के लांसनायक दिनेश कुमार भी शामिल हैं।
 
सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग और व्हाइट नाइट कोर के सभी स्तर के अधिकारी व जवान रेजीमेंट के लांसनायक दिनेश कुमार के बलिदान को सलाम करते हैं जिन्होंने 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।ALSO READ: Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्‍वस्‍त, लंबे समय से था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर
 
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का बदला देते हुए भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइलों से हमले किए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। बढ़ते तनाव को देखते हुए अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जम्मू क्षेत्र के 5 सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को दूसरे दिन भी बंद रहेंगे।ALSO READ: सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी
 
मंडल आयुक्त रमेश कुमार ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को भी बंद रहेंगे। जम्मू संभाग में प्रशासन ने क्षेत्र के सभी 10 जिलों में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किए हैं, जो 24 घंटे काम करेंगे। पहलगाम हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच यह 14वीं रात थी जब पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सीमा पर गोलीबारी की गई।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor से बौखलाए पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में की गोलाबारी, कोई हताहत नहीं

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से मिली राहत, मध्यप्रदेश के कई शहरों में चलेंगी तेज हवाएं

क्या पाकिस्तानी सेना करेगी पलटवार की हिमाकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल भी दे चुके हैं चेतावनी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत

LIVE: पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, एयरपोर्ट बंद

अगला लेख