उड़ी हमले पर पाकिस्तान का नया झूठ

Webdunia
शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (10:55 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री निसार अली खान ने एक बार फिर झूठ का सहारा लेते हुए भारत पर आरोप लगाया कि वह बिना किसी ठोस सबूत के उड़ी आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को दोष दे रहा है और घटना की जांच में भारत के साथ तुरंत सहयोग की किसी संभावना को खारिज कर दिया।
 
खान ने कहा कि भारत के पास हमले को लेकर खुद कोई सबूत नहीं है तो पाकिस्तान कोई जांच करने में कैसे मदद करेगा। उन्होंने उड़ी में सैन्य शिविर पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान पर आधारहीन आरोप लगाने का भी भारत पर इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा कि अभी जांच पूरी तक नहीं हुई है और भारत हम पर झूठे आरोप लगा रहा है।
 
खान ने हमले को लेकर भारत के साथ तुरंत किसी सहयोग की संभावना को भी खारिज कर दिया और भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह उरी हमले के लिए समय से पहले की उसे दोष देकर पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए दुर्भावनापूर्ण अभियान चला रही है।
 
उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी है क्योंकि इसने पाकिस्तान के बारे में उसके आरोप पर सवाल किया था।
 
उन्होंने कहा, 'हमने मीडिया पर कोई सेंसरशिप नहीं लगाई है लेकिन उन्होंने लगाई है क्योंकि उनका अभियान पहले ही उनके समाचार चैनलों ने उजागर कर दिया था।'
 
इस बीच, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने आज सरकारी पाकिस्तान टेलीविजन को दिए एक साक्षत्कार में कहा कि किसी भी अप्रिय घटना खासतौर पर कश्मीर में हुई घटना के लिए पाकिस्तान पर दोष लगाने की भारत की आदत है।
 
उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान रिश्तों के बीच कश्मीर विवाद की मुख्य वजह है। हमने हमेशा बातचीत के जरिए मुद्दे को भारत के साथ हल करने की कोशिश की है।

उल्लेखनीय है कि उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दबाव बढ़ाते हुए भारत ने उसके उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया था और हमले में पाकिस्तान के आतंकवादियों के शामिल होने पर बरामद किए गए सबूतों को उनके संज्ञान में लाया।
 
विदेश सचिव जयशंकर ने तब आतंकवादियों के शवों से मिले जीपीएस से संबंधित जानकारी के बारे में बासित को बताया था। इन जीपीएस के ब्यौरे से यह संकेत मिलता है कि आतंकवादियों ने किस स्थल से और किस समय नियंत्रण रेखा पार की तथा घटनास्थल तक पहुंचने का उनका रास्ता क्या था। आतंकवादियों के पास पाकिस्तानी निशान वाले हथगोले भी थे जो उड़ी हमले में पाकिस्तान की भूमिका का सबूत है। (भाषा) 
Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर थरूर बोले, भारतीयों की हत्या करके पाकिस्तान में बैठा व्यक्ति बच नहीं पाएगा

आतंकवाद को खत्म करना देश का संकल्प, पीएम मोदी की 10 बातों से जानिए क्यों खास था ऑपरेशन सिंदूर?

Live: मन की बाद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले पीएम मोदी, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है

ओवैसी ने बहरीन में पाकिस्तान की खोली पोल, जानिए क्या कहा?

बेमौसम बारिश ने महाराष्‍ट्र के किसानों की चिंता, क्या है इसका प्याज कनेक्शन?

अगला लेख