सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान ने भारत को फिर दी गीदड़भभकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 14 अगस्त 2025 (00:47 IST)
Indus Water Treaty dispute : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि (IWT) को लेकर भारत को धमकी देते हुए कहा है कि दुश्मन को उनके देश के पानी की एक बूंद भी नहीं लेने दी जाएगी। शरीफ ने इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा, दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता। आपने हमारा पानी रोकने की धमकी दी थी। अगर आपने ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे। शरीफ ने कहा, अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे, तो आपको फिर से ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आप कान पकड़कर बैठ जाएंगे।

समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने इस्लामाबाद में एक समारोह में कहा, दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता। आपने हमारा पानी रोकने की धमकी दी थी। अगर आपने ऐसा करने की कोशिश की तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।
ALSO READ: ईरान में गिड़गिड़ाए शहबाज शरीफ, भारत के साथ चाहते हैं बातचीत
डॉन न्यूज़ के अनुसार उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पानी पाकिस्तान की जीवन रेखा है और उन्होंने कसम खाई कि अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत देश के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा, अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे, तो आपको फिर से ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आप कान पकड़कर बैठ जाएंगे।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिका में दिए गए एक भाषण के दौरान भारत को परमाणु युद्ध की धमकी देकर आक्रोश पैदा करने के बाद आई है। मुनीर ने चेतावनी दी थी कि अगर इस्लामाबाद को अस्तित्व का खतरा हुआ तो वह आधी दुनिया को तबाह कर देगा।
ALSO READ: शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़
भारत ने पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष, फील्ड मार्शल असीम मुनीर द्वारा अमेरिका की यात्रा के दौरान की गई टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उन्हें परमाणु शक्ति का प्रदर्शन का उदाहरण बताया और चेतावनी दी कि ऐसे बयान इस्लामाबाद की परमाणु कमान और नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर चिंताओं को उजागर करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह अफसोसजनक है कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश की धरती से की गईं और अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से आग्रह किया कि वह आतंकवादी समूहों के साथ मिलीभगत वाली सेना द्वारा की गई ऐसी टिप्पणियों में निहित गैरजिम्मेदारी पर ध्यान दें।

बयान में कहा गया है कि ऐसी टिप्पणियां पाकिस्तान की परमाणु कमान और नियंत्रण व्यवस्था की अखंडता पर संदेह को रेखांकित करती हैं, खासकर ऐसे देश में जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिलीभगत रखती है। मंत्रालय ने इसे अफसोसजनक बताया कि ये टिप्पणियां एक मित्र देश की धरती से की गईं।
ALSO READ: पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने बिलावल भु्‍ट्टो को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
विदेश मंत्रालय ने भारत के इस रुख को दोहराया कि वह परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के एक दिन बाद 23 अप्रैल को 1960 की संधि को स्थगित करने के बाद से पाकिस्तान भारत की आलोचना कर रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ का कबूलनामा, नूरखान एयरबेस समेत कई ठिकानों पर गिरी थी भारत की बैलिस्टिक मिसाइल
इस बीच, गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि संधि बहाल नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, नहीं, इसे कभी बहाल नहीं किया जाएगा। हम एक नहर बनाकर पाकिस्तान से राजस्थान तक बहने वाले पानी को ले जाएंगे। पाकिस्तान को उस पानी से वंचित कर दिया जाएगा, जो उसे अनुचित रूप से मिल रहा है।(एजेंसी)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ Trump is Dead?

डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगी चुनौती, बदलेगी दुनिया की राजनीति

इजराइली सेना का सना पर हवाई हमला, हुती प्रधानमंत्री रहावी की मौत

चीन की वुल्फ वॉरियर रणनीति के आगे झुक गए ट्रम्प

ट्रंप टैरिफ से कैसे निपटेगा भारत, वाणिज्य मंत्रालय ने बताई योजना

सभी देखें

नवीनतम

मराठा आरक्षण को लेकर भाजपा ने शरद पवार पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप, सुप्रिया सुले का भी हुआ विरोध

Modi In China : सीमा पर शांति, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता, पीएम मोदी और जिनपिंग में क्या हुई बात, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

Operation Sindoor पर संसद में हुई बहस, क्‍यों नहीं बोले मनीष तिवारी, दिया यह जवाब...

PM Modi : मणिपुर हिंसा के बाद पीएम मोदी पहली बार जा सकते हैं मणिपुर

Indore : गैंगस्टर सलमान लाला की मौत, तालाब में मिली लाश, भागने की कर रहा था कोशिश

अगला लेख