भारत का करारा जवाब, 7 पाक रेंजर मार गिराए

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (19:46 IST)
श्रीनगर। भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान द्वारा की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सात पाक रेंजरों को ढेर कर दिया। साथ ही एक आतंकवादी भी मार गिराया। 
जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्नाइपर राइफल से गोलीबारी की। इस फायरिंग में बीएसएफ का एक जवान गुरनामसिंह घायल हो गया। गुरनाम को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
 
इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और सात पाकिस्तानी रेंजरों को ढेर कर दिया। ज्ञातव्य है कि ये वही सेक्टर है जहां पर 19-20 अक्टूबर की रात को पांच से छह आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ जवानों की चौकसी की वजह से सभी वापस भाग गए। 
 
बीएसएफ की फायरिंग में बुधवार को एक आतंकी भी मारा गया था। बीएसएफ इंटनेशनल बार्डर पर हाई अलर्ट पर है ताकि किसी भी तरह के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर सके।  
 
पुंछ में घुसपैठ की कोशिश : इस बीच पुंछ में शुक्रवार को सीमा पार से फिर घुसपैठ की कोशिश की गई है। पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश की गई थी जिसे वहां मौजूद सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे सेना के जवानों द्वारा पुंछ में एलओसी के पास सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था।
 
सर्च ऑपरेशन के दौरान साब्जियां सेक्टर के मखयारी ढोक नाम के सीमावर्ती इलाके में सेना के जवानों पर घुसपैठ कर रहे आतंकियों की ओर से फायरिंग हुई। इसके बाद सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सेना की 40 राष्ट्रीय राइफल रेजीमेंट के जवान विनोद कुमार इस मुठभेड़ में घायल हो गए। विनोद राष्ट्रीय राइफल्स में लांस नायक पद पर तैनात हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल होने के बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से उधमपुर में सेना के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।   
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

TMC कार्यकर्ता की हत्या का आरोपी पोर्ट ब्लेयर से गिरफ्तार

स्वाति मालीवाल का एक ओर वीडियो वायरल, मेडिकल रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ में एक नक्सली ढेर

अगला लेख