दिल्ली में पाक उच्चायुक्त बोले, 'जश्न-ए-आजादी' कश्मीर की आजादी के नाम

Webdunia
रविवार, 14 अगस्त 2016 (12:44 IST)
नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर एक फिर कश्मीर का राग अलापा है। दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस बार कि जश्न-ए-आजादी कश्मीर की आजादी के नाम पर है। बासित ने कहा कि वह राज्य की जनता को कूटनीतिक, राजनीतिक और भावनात्मक स्तर पर पूरा समर्थन देता रहेगा।
 
 
 
पाकिस्तानी दूतावास में देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के मौके पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने ये टिप्पणियां की हैं। भारत ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पर बातचीत के पाकिस्तान के प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए पाक-समर्थित सीमापार आतंकवाद को खत्म करने की मांग उठाई थी।
 
बासित की टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं, जब पाकिस्तानी बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम का उल्लंघन किया है।
 
बासित ने कहा कि जहां तक जम्मू-कश्मीर की बात है तो हम इस साल के स्वतंत्रता दिवस को कश्मीर की आजादी के लिए समर्पित करते हैं। हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि जम्मू-कश्मीर की जनता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा अशांति खत्म होनी चाहिए। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर की साहसी जनता को कूटनीतिक, राजनीतिक और भावनात्मक स्तर पर तब तक अपना पूरा समर्थन देता रहेगा, जब तक कि उन्हें आत्मनिर्णय का उनका अधिकार नहीं मिल जाता। 
 
बासित ने कहा कि चाहे जितनी भी ताकत का इस्तेमाल क्यों न कर किया जाए, लेकिन जम्मू-कश्मीर की जनता की राजनीतिक आकांक्षाओं को दबाया नहीं जा सकेगा और स्वतंत्रता आंदोलन अपने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचेगा। अपने संबोधन में बासित ने कहा कि पाकिस्तान ने द्विपक्षीय मतभेदों के शांतिपूर्ण समाधान और सार्वभौम समानता के आधार पर हमेशा से भारत के साथ अच्छे संबंध चाहे हैं।
 
हालांकि उन्होंने कहा कि कश्मीरी जनता के वैध संघर्ष को महत्वहीन नहीं माना जा सकता और न ही इसे नजरअंदाज किया जा सकता है तथा इस मतभेद के हल के लिए संयुक्त राष्ट्र के संबंधित प्रस्ताव का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय समुदाय की है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

heat wave in Delhi : दिल्ली में गर्मी ने दिला दी कोरोना काल की याद, श्मशान घाटों में शवों का अंबार

NEET मुद्दे को लेकर राहुल गांधी का कटाक्ष, मनोवैज्ञानिक रूप से टूट चुके हैं PM मोदी

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, शराब घोटाले में थे गिरफ्तार

NEET पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सरकार किसी गुनाहगार को नहीं छोड़ेगी

सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर, 900 से ज्‍यादा मृतकों में 35 पाकिस्तानी हाजी

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीरी महिलाओं संग PM मोदी ने ली सेल्फी, चर्चा में मोहन का योग

दिल्ली में हुई बारिश, राजधानीवासियों को मिली भीषण गर्मी से राहत

दिल्ली जल संकट: हरियाणा से अधिक पानी की मांग के लिए आतिशी का पानी सत्याग्रह शुरू

International Yoga Day: खजुराहो में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया गया सामूहिक योगाभ्यास

NEET पर बिहार में सियासी घमासान, सम्राट चौधरी के साथ दिखा मास्टर माइंड अमित आनंद

अगला लेख