पाकिस्तानी गोलीबारी ने जम्मू में बिगाड़ीं शादियां, दावत छोड़ भागे मेहमान

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (19:54 IST)
Pakistan firing in RSpura: पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अकारण की जा रही गोलीबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों में दर्जनों शादियां प्रभावित हुईं और मजबूरी में विवाह से जुड़े रीति-रिवाजों में अंतिम समय में कुछ बदलाव करने पड़े।
 
मेहमानों को छोड़नी पड़ी दावत : आरएस पुरा सेक्टर में ईशांत सैनी और संगीता की शादी के दौरान पाकिस्तान द्वारा की गई भारी गोलाबारी के कारण अधिकतर मेहमानों को दावत बीच में ही छोड़नी पड़ी।
 
पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा सीमा पार से की गई भारी गोलीबारी, 2021 के बाद से संघर्ष विराम उल्लंघन की पहली बड़ी घटना है, अरनिया क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात लगभग 8 बजे शुरू हुई यह गोलीबारी लगभग 7 घंटे तक चली।
 
इसने 25 फरवरी, 2021 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए नए संघर्ष विराम समझौते से पहले सीमा पार से होने वाली लगातार और भारी गोलीबारी की यादें ताजा कर दीं।
 
भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के शुरू की गई गोलीबारी शुक्रवार तड़के तीन बजे तक जारी रही, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गई, जबकि गोलाबारी से कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
 
सैनी के भाई दीपक ने कहा कि हमें उन मेहमानों के लिए खेद महसूस हो रहा है जो हमारे गांव में पाकिस्तानी गोलाबारी की सूचना मिलने के बाद घबराहट में दावत का आनंद लिए बिना चले गए। दीपक ने कहा कि उन्हें आखिरी समय में शादी की कुछ रस्मों में बदलाव भी करना पड़ा।
 
दीपक ने कहा कि हमारी परंपरा के अनुसार, 'फेरे' दुल्हन के घर पर किए जाने थे। लेकिन, चूंकि यह नियंत्रण रेखा के पास स्थित है, इसलिए हमने इस महत्वपूर्ण रिवाज को भी इसी स्थान पर करने का निर्णय लिया।
 
मजदूर भागे : नई बस्ती गांव के मूल निवासी दीपक चौधरी ने कहा कि यह समय धान की कटाई का है। लेकिन, पाकिस्तानी गोलीबारी ने मजदूरों को भागने पर मजबूर कर दिया है। 4-5 साल के अंतराल के बाद हमारा गांव पाकिस्तान की ओर से (मोर्टार) गोलाबारी की चपेट में आया है।
 
उन्होंने कहा कि कम से कम आधा दर्जन गोले गांव में गिरे, जिससे उनकी रिश्तेदार रजनी बाला घायल हो गईं, जिनका जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार चल रहा है।
 
पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से 17 अक्टूबर को अरनिया में बीएसएफ की चौकी पर की गई गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे, लेकिन दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी संक्षिप्त थी और केवल छोटे हथियारों का ही इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद बीएसएफ ने सीमा पर शांति के व्यापक हित में पाकिस्तान के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया था। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बाबा महाकाल को 200 अमेरिकी डॉलर की माला चढ़ाने वाला भक्त लापता

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

सुखबीर सिंह बादल कौन हैं और क्यों देना पड़ा SAD के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, क्या हैं आरोप

ईरान डरा, अमेरिका को भेजा मैसेज, ट्रंप की हत्या का कोई इरादा नहीं, बताया कैसे लेगा बदला

सभी देखें

नवीनतम

जनजातीय गौरव दिवस : CM साय ने दी बैगा, गुनिया, सिरहा को सम्मान निधि की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- गलतियां बताने वालों को जेल में डाल देते हैं

हिन्दू तुम्हारी मस्जिदों में घुसें तो जूते मारो, बंटोगे तो कटोगे नारे पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान

झांसी अस्पताल हादसे ने विवेक विहार अग्निकांड की ताजा कीं यादें

PM मोदी की याददाश्त कमजोर, भूलने की बीमारी, महाराष्ट्र में ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी

अगला लेख