मिर्ची बम से गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तानी आतंकी

Webdunia
गुरुवार, 27 अगस्त 2015 (20:15 IST)
श्रीनगर। सेना के कमांडो ने गुफा में कल रात से छुपे आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए गुफा में मिर्ची बम और आंसू गैस के गोले दागे जिसके बाद उक्त आतंकवादी घबरा गया और गिड़गिड़ाकर दया की भीख मांगने लगा।
सज्जाद अहमद नामक इस पाकिस्तानी आतंकवादी को दया भीख मांगने के बाद  बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े जाने के बाद उसने स्वयं को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुज्जफरगढ़ का निवासी बताया।
 
22 वर्षीय यह आतंकवादी उन पांच आतंकवादियों में से एक था, जिन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से यहां घुसपैठ की थी। जब सेना को घुसपैठ की जानकारी हुई तो ये आतंकवादी एक गुफा में छुप गए। सेना आतंकवादियों की तलाश में कश्मीर के रफियाबाद में तलाशी अभियान चला रही थी।
 
सेना के अधिकारियों ने बताया कि यहां से करीब 100 किलोमीटर उत्तर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ करने वाले लश्करे तैयबा के पांच आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा पर लगाए गए कड़े सुरक्षा घेरे को तोड़ने के कई प्रयास किए।
 
नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा घेरे में बदलाव 15वीं कोर के निवर्तमान कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा के दिमाग की सोच थी। साहा नई जिम्मेदारी के लिए सैन्य मुख्यालय चले गए हैं।
 
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सेना की तकनीकी खुफिया इकाई ने इस बारे में सिग्नल पकड़े कि एक समूह 25-26 अगस्त की रात में इस क्षेत्र से घुसपैठ करने का प्रयास कर रहा है।
 
अधिकारियों ने बताया कि एक घेराबंदी की गई और कल मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। यद्यपि बाकी आतंकवादियों का पता नहीं चला।
 
जब अभियान को समाप्त किया जा रहा था, सेना के एक मेजर ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादी अभी भी भारतीय क्षेत्र में हैं। आतंकवादियों की तलाश के लिए विभिन्न इकाइयों की एक टीम बनाई गई।
 
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान रफियाबाद में एक ऊंचाई वाले क्षेत्र पर एक प्राकृतिक गुफा मिली। जब सुरक्षा बल वहां पहुंचा आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में लश्करे तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।
 
इस आशंका पर कि गुफा में कुछ और आतंकवादी छुपे हो सकते हैं, सैनिकों ने उन्हें बाहर निकालने के लिए आंसू गैस और मिर्ची बम के कुछ गोले दागे। कुछ समय बाद जवान गुफा में घुसे और उन्होंने वहां सज्जाद को रोते हुए पाया। उसे गिरफ्तार करके श्रीनगर स्थित संयुक्त पूछताछ केंद्र भेज दिया गया। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?