एमपी- छत्तीसगढ़ के बाद अब महाराष्ट्र के इस शहर में लहराया फिलिस्तीनी झंडा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 सितम्बर 2024 (10:06 IST)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे के मुंब्रा इलाके में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर एक जुलूस निकाला गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलूस में शामिल लोगों ने इस दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडे को लहराया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स बड़े से फिलिस्तीनी झंडे को लहराता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने की खबरें सामने आई हैं। कई मामलों में पुलिस ने इन जुलूसों के दौरान फिलिस्तीनी झंडे लहराने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

एमपी में लहराए फिलिस्तीनी झंडे : बता दें कि मध्य प्रदेश के बालाघाट शहर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार और एक नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि ये लोग सोशल मीडिया रील और इंस्टाग्राम वीडियो से प्रेरित थे, जिसमें कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडे का महिमामंडन किया गया था। आरोपियों की पहचान शाकिब खान (25), तौहीब बेग (20) और सोहेल (18) के रूप में हुई है और ये सभी राजा नगर इलाके के रहने वाले हैं।

छत्तीसगढ़ में 5 गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सोमवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर घरों में कथित रूप से फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने के मामले में पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शहर के तारबाहर इलाके में सोमवार को ईद के मौके पर कुछ घरों में कथित रूप से फिलिस्तीन का झंडा लगाने के मामले में पुलिस ने शेख समीर (20), फीदेल खान (24), मोहम्मद शोएब (23), शेख अजीम (19) और शेख समीर (22) को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसके अलावा ओडिशा के कटक और अन्य शहरों से भी फिलिस्तीनी झंडे लहराने की घटना सामने आई है।
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर केदार जाधव बने भारतीय जनता पार्टी के सदस्य (Video)

क्या है भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हमले का ISI कनेक्शन?

तमिलनाडु के राज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया

LIVE: कोतवाली पहुंचे संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क, कहा जांच में सहयोग करूंगा

अगला लेख