Republic day parade में पैराशूट रेजिमेंट का नेतृत्व करेंगे मेजर निखिल मौर्य और मेजर तरुण राठी

Webdunia
शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (22:26 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर होने वाली राजपथ की परेड में भारतीय सेना (Indian Army) के विभिन्न रेजिमेंट, वायुसेना, नौसेना भाग ले रही हैं। इस बार भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स (Parachute Regiment Special Force) के मार्चिंग दल का नेतृत्व मेजर निखिल मौर्य और मेजर तरुण राठी करेंगे।

मेजर निखिल मौर्य ने कहा कि हमारा जोश हमेशा ऊंचाई पर रहता है। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर हमारे जवान काफी उत्साहित हैं। हमने इसके पहले गणतंत्र दिवस 2016 में भाग लिया था। पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के मार्चिंग दल का नेतृत्व करना मेरे लिए गर्व की बात है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले और 2010 से 11 पैरा स्पेशल यूनिट में सेवाएं दे रहे मेजर निखिल इस उपलब्धि को लेकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। यह पूछे जाने पर ‍कि उन्हें परेड का नेतृत्व करने में कैसा महसूस हो रहा है?

उन्होंने कहा, मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स के मार्चिंग दल का नेतृत्व कर रहा हूं। मेरे परिवार के लिए और मेरी यूनिट के लिए भी यह गर्व करने का समय है।

तरुण राठी पहली बार करेंगे नेतृत्व : हरियाणा के मेजर तरुण राठी पहली बार राजपथ पर 26 जनवरी की सुबह होने वाली परेड में मार्चिंग दल का नेतृत्व करने जा रहे हैं। मेजर तरुण ने कहा कि यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। आर्मी डे से सभी रिश्तेदार और दोस्त मुझे बधाई दे रहे हैं, सभी की शुभकामनाएं मेरे साथ हैं।

मेजर राठी ने कहा कि पैराशूट रेजिमेंट में हमें सैनिकों को प्रेरित करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केवल प्रेरित सैनिक ही पैराशूट रेजिमेंट में शामिल होते हैं। हम इसे हेल मार्च कहते हैं। हम 'कदम ताल' को करने के लिए काफी शारीरिक मेहनत करते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

व्हाइट हाउस ने की भारत की प्रशंसा, कहा- दुनिया में भारत जैसे जीवंत लोकतंत्र बहुत कम

50 शहरों में पारा 45 डिग्री पार, 10 राज्यों में भीषण लू का अलर्ट

8 राज्यों की 49 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार का शोर, 20 मई को मतदान

अगला लेख