बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे वाले बयान पर एक्‍टर परेश रावल ने मांगी माफी

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022 (17:09 IST)
नई दिल्‍ली, गुजरात में पहले चरण का मतदान हुआ है, ऐसे में यहां भाजपा के लिए प्रचार कर रहे बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल बंगालियों को लेकर की गई टिप्‍पणी से विवादों में फंसे गए हैं। उन्‍होंने कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को बर्दाश्‍त कर लेंगे, लेकिन पड़ोस के बांग्‍लादेशियों और रोहिंग्‍याओं को नहीं। बयान वायरल होने के बाद इस पर विवाद शुरू हो गया। विरोध और आलोचना होने के बाद उन्‍होंने माफी मांगी है।

बता दें कि परेश रावल ने मंगलवार को वलसाड़ में कहा था, ‘गैस सिलेंडर महंगे हैं, लेकिन कीमतें कम हो जाएंगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन तब क्‍या होगा जब रोहिंग्‍या शरणार्थी और बांग्‍लादेशी, दिल्‍ली की तरह आपके आसपास रहना शुरू कर देंगे। गैस सिलेंडर का आप क्‍या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’

उन्‍होंने कहा था ‘गुजरात के लोग महंगाई बर्दाश्‍त कर सकते हैं, लेकिन यह नहीं, उन्‍होंने यह भी कहा कि एक शख्‍स को मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है। एक्‍टर रावल ने हालांकि रैली में नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा अरविंद केजरीवाल की तरफ था। उन्‍होंने आगे कहा, ‘वह यहां प्राइवेट प्‍लेन से आते हैं और इसके बाद दिखावे के लिए रिक्‍शा पर बैठते हैं। हमने पूरी उम्र एक्टिंग में गुजार दी, लेकिन ऐसा नौटंकीवाला नहीं देखा। उसने शाहीन बाग में भी बिरयानी परोसी थी।

परेश रावल के इस बयान को जहां कई लोगों ने बंगालियों के खिलाफ ‘हेट स्‍पीच’ करार दिया, वहीं अन्‍य से इसे रोहिंग्‍याओं और बांग्‍लादेशियों के खिलाफ माना। इस मसले पर कई तीखे ट्वीट्स के बाद परेश रावल ने सुबह माफी वाला पोस्‍ट करते हुए दावा किया कि उनका आशय अवैध रूप से रह रहे बांग्‍लादेशियों से था।

परेश रावल ने माफी मांगते हुए कहा कि मछली मुद्दा नहीं है, क्‍योंकि गुजराती भी मछली पकाते और खाते हैं, लेकिन बंगाली को लेकर मैं स्‍पष्‍ट करना चाहता हूं कि मेरा आशय अवैध बांग्‍लादेशियों और रोहिंग्‍याओं से था। इसके बावजूद यदि मैंने आपकी भावनओं को आहत किया है तो मैं माफी मांगता हूं।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

cease fire: अमेरिकी राजदूत ने किया दावा, सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत

अश्विनी वैष्णव ने बताया, कब मिलेगी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप?

24वीं बार दागी गई ट्रंप मिसाइल, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की यह मांग

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का किया दावा, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इंकार

LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्ष को डराना नामुमकिन, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बघेल के साथ

अगला लेख