नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा शाखा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘चायवाला’ अतीत के बारे में एक ‘मीम’ के जरिए एक मजाक पर राजनीतिक बवाल मच गया। मामले पर बवाल मचने पर इंडियन यूथ कांग्रेस ने ‘मीम’ के लिए माफी मांगी। हालांकि इससे भी परेश रावल का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारा चाय वाला आपके बार-वाला से बेहतर है।
परेश रावल ने यह ट्वीट देर रात किया। जब इस ट्वीट पर लोगों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी तो तो उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। परेश रावल ने ट्वीट डिलीट करते हुए लिखा- ट्वीट को डिलीट कर दिया है, क्योंकि ये बुरा था। मैं भावनाएं आहत करने के लिए माफी चाहता हूं।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी पर किए गए ट्वीट को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी पार्टी की तीखी आलोचना की, जबकि कांग्रेस ने इस विषय से दूरी बना ली।