नई दिल्ली। कांग्रेस की युवा शाखा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘चायवाला’ अतीत के बारे में एक ‘मीम’ (व्यंग्यात्मक चित्र) के जरिए राजनीतिक बवाल मचा दिया। इसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा ने विपक्षी पार्टी की तीखी आलोचना की, जबकि कांग्रेस ने इस विषय से दूरी बना ली। मामले पर बवाल मचने पर इंडियन यूथ कांग्रेस ने ‘मीम’ के लिए माफी मांगी।
इस ‘मीम’ में मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा में बातचीत करते दिखाए गए हैं। इसमें दिख रहा है कि मोदी खुद को निशाना बनाने वाली विपक्ष की ‘मीम’ के बारे में दोनों नेताओं को बता रहे हैं। वह ‘मेमे’ कह कर इस शब्द का गलत उच्चारण करते दिखाए गए हैं। इस पर, ट्रंप उनकी गलती सुधारते हुए कहते हैं कि इस शब्द का उच्चारण ‘मीम’ किया जाता है, जबकि टेरीजा उनसे जा कर चाय बेचने को कहती नजर आ रही हैं।
गुजरात चुनाव से पहले आए इस व्यंग्यात्मक चित्र को इसे पेश किए जाने के शीघ्र बाद हटा दिया गया। वहीं, कांग्रेस ने इससे अपनी दूरी बना ली और कहा कि पार्टी इसे नामंजूर करती है और इस तरह के व्यंग्य को खारिज करती है। हालांकि, विपक्षी पार्टी की सत्तारूढ़ भाजपा ने तीखी आलोचना की।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक ट्वीट में कहा कि युवा कांग्रेस का यह साफ तौर पर एक वर्गवादी गरीब विरोधी ट्वीट है जो भारत के गरीबों के प्रति उनकी मानसिकता को दिखाता है। क्या युवराज @ऑफिसऑफआरजी (राहुल गांधी) इसका समर्थन करते हैं? केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, जेपी नड्डा और पीयूष गोयल ने भी इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने मंत्रियों के इस तरह के सारे ट्वीट रीट्वीट किया।
रवि शंकर प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस पार्टी का अहंकार और गरीब विरोधी शर्मनाक रूख युवा कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बेनकाब हो गया है... यही कि चाय बेचने वाले के परिवार में गरीबी में जन्म लेने वाला एक व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन सकता।'
उन्होंने कहा, 'मैडम सोनिया गांधी और श्रीमान राहुल गांधी क्या आपको अब भी यकीन है कि भारत में शासन करने का सिर्फ आपके पास दैवीय अधिकार है? युवा कांग्रेस के ट्वीट पर देश आपकी प्रतिक्रिया की उम्मीद करता है। युवा कांग्रेस का ट्वीट शर्मनाक और गरीबों का अपमान है। आप ट्वीट मिटा सकते हैं लेकिन गरीबों के प्रति आपकी सोच बेनकाब हो गई।'
वहीं, कांग्रेस के संचार प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ‘मीम’ के जरिए पेश किए जाने वाले इस तरह के व्यंग्य को सिरे से नामंजूर और खारिज करती है। नीति और विचार में मतभेद एक तरफ हैं, जबकि कांग्रेस की संस्कृति प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करने की है।'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह ट्वीट खराब तरह का है और इसे उन्होंने कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक आत्महत्या करार दिया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, 'एक ट्वीट को मिटाया जा सकता है लेकिन मानसिकता नहीं मिटायी जा सकती, जो लोगों को ‘कैटल क्लास’ और ‘मैंगो पीपुल’ कहती है।' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के ट्वीठ से एक बार फिर से अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन किया है।
आईवाईसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने ट्वीट किया कि हालांकि, हैंडल @ युवादेश युवा स्वयंसेवियों द्वारा संचालित किया जा रहा और @आईवाईसी द्वारा नहीं, हम इस तरह के व्यंग्य को मंजूर नहीं करते और माफी मांगते हैं। हम प्रधानमंत्री और सभी राजनीतिक विरोधियों का सम्मान करते हैं। (भाषा)