आतंकी हमले से जूझ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति को पीएम ने फोन कर एकजुटता जताई

Webdunia
शनिवार, 10 जनवरी 2015 (00:30 IST)
-शोभना जैन
 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकी हमले से जूझ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांक्वा होलां को आज फोन कर के पेरिस मे हुए आतंकी हमले की तीव्र भर्त्सना करते हुए दोनों देशों के बीच बढ़ती हुई सामरिक साझेदारी के तहत आपसी सहयोग से आतंकवाद से निबटने में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।
 
उन्होंने विश्वास जताया कि संकट की इस घड़ी में राष्ट्रपति होलां तथा फ्रांसीसी जनता आतंकी ताकतों से सफलतापूर्वक निबटेगी तथा अदम्य साहस से इस चुनौती का सामाना करेगी। राष्ट्रपति होंला  ने  संकट की इस घड़ी  में प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय जनता, राजनैतिक दलों तथा मीडिया द्वारा दिखाई गई एकजुटता  तथा समर्थन के लिए आभार जताया।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का समर्थन फ्रांसीसी जनता के लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने भारत फ्रांस रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दिखाई तथा कहा कि वे इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा की उत्सुकता से प्रतिक्षा कर रहे हैं।
   
गौरतलब है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में गत सात जनवरी को फ्रेंच भाषा की  व्यंग्य पत्रिका  'शार्ली एब्दो' के कार्यालय पर नकाबपोश आतंकवादियों द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई थी तथा 10 से अधिक लोग इस हमले मे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 
 
हादसे के तीन दिन बाद  पुलिस की भारी नाकेबंदी और धरपकड़ के बावजूद भी आतंकी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं तथा पिछले तीन दिनों से वहां लगातार आतंकियो द्वारा गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं और वे बेगुनाह लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। आज भी पेरिस में आतंकियों द्वारा गोलीबारी हुई, जिसमें 2 लोग मारे गए।
 
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी पेरिस में फ्रेंच व्यंग पत्रिका पर हुए हमले को निंदनीय और घृणित करार दिया था। (वीएनआई)  
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

गर्मी का कहर, 20 स्थानों पर पारा 45 के पार, 4 राज्यों में रेड अलर्ट

Live : 12 बजे भाजपा मुख्‍यालय जाएंगे केजरीवाल, भाजपा को दी चुनौती

जम्मू-कश्मीर में 2 जगह आतंकी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या

स्वाति मालीवाल का आरोप, सिर्फ 50 सेकंड का वीडियो रिलीज किया, CCTV फुटेज भी गायब

Lok Sabha Elections 2024 : रायबरेली में भाजपा ही करेगी राहुल गांधी की जीत आसान