पेरिस सम्मेलन में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन आज

Webdunia
सोमवार, 30 नवंबर 2015 (08:28 IST)
पेरिस। पेरिस में आज से शुरू हो रहे जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में स्थापित किए जाने वाले भारतीय पवेलियन में प्रकृति के साथ भारत के सद्भाव, कार्बन उत्सर्जनों में कटौती के लिए तय की गई कार्य योजना और सदियों से पर्यावरण को लेकर जागरूक रहे देश का वर्णन करती एक ई-पुस्तिका की प्रदर्शनी की जाएगी। इस पवेलियन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
भारतीय पर्यावरण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि वॉटर स्क्रीन का स्विच ऑन कर मोदी पवेलियन का उद्घाटन करेंगे। वॉटर स्क्रीन पर ‘न्यायपूर्ण जलवायु कार्रवाई’ का संदेश लिखा होगा।
 
भारत पहले ही कह चुका है कि उसे इस शिखर सम्मेलन में ‘समतापूर्ण एवं न्यायोचित’ समझौता होने की संभावना है जिससे भारत सहित विकासशील देशों के लिए विकास की संभावनाएं सुनिश्चित की जाएंगी। विकसित देशों को कार्बन उर्त्सजन में ज्यादा कटौती कर सामंजस्य बिठाने को कहा जाएगा।
 
अधिकारियों ने कहा कि पवेलियन में एक ‘आई-पैड फॉरेस्ट’ होगा जिसमें लोगों को भारत के इंटेंडेड नेशनली ड‍िटरमाइंड कॉन्ट्रीब्यूशंस (आईएनडीसी) के बारे में जानकारी दी जाएगी। पहले ही सौंपी जा चुकी आईएनडीसी में ग्रीनहाउस गैसों में कटौती की अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की कार्य योजना को भारत ने शामिल किया है।
 
पवेलियन में ‘इंडिया क्विज’ सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पवेलियन में ऐसी फिल्में भी दिखाई जाएंगी जिसके जरिए लोगों को बताने की कोशिश की गई है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत ने कौन-कौन से कदम उठाए हैं। (भाषा)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड