Parliament security breach case: दिल्ली पुलिस ने की संसद आरोपियों से दुबारा पूछताछ

Webdunia
मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (17:42 IST)
Parliament security breach case : संसद (Parliament) में 13 दिसंबर को हुई सुरक्षा चूक के मामले में गिरफ्तार 6 आरोपियों से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के अधिकारियों ने दूसरी बार आमने-सामने पूछताछ की। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम आजाद, अमोल शिंदे, ललित झा और महेश कुमावत 5 जनवरी तक पुलिस हिरासत में हैं। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक मकसद के बारे में उनसे पूछताछ की गई है।
 
पुलिस सूत्र के मुताबिक नीलम और मनोरंजन को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित विशेष प्रकोष्ठ की 'काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट' के कार्यालय में तथा अन्य 4 को विशेष प्रकोष्ठ की विभिन्न इकाइयों में रखा गया है। आरोपियों से विशेष प्रकोष्ठ की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं।
 
'काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट' कार्यालय में लाया गया : पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को उन्हें आमने-सामने पूछताछ के लिए 'काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट' के कार्यालय में लाया गया था। जांचकर्ता घटना के क्रम और प्रत्येक आरोपी की भूमिका की पुष्टि करना चाहते थे। इससे पहले आरोपियों से 20 दिसंबर को आमने-सामने पूछताछ की गई थी।
 
13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी वाले दिन गत 13 दिसंबर को शर्मा और मनोरंजन शून्यकाल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद गए थे। उन्होंने कैन से पीला धुआं छोड़ा और नारेबाजी की जिन्हें सांसदों ने पकड़ लिया। लगभग उसी समय शिंदे और नीलम ने संसद परिसर के बाहर नारे लगाते हुए कैन से रंगीन धुआं उड़ाया।
 
आरोपी 'भगत सिंह फैन क्लब' फेसबुक पेज का हिस्सा थे। उन्होंने पूछताछ के दौरान कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी और मणिपुर हिंसा तथा किसान आंदोलन जैसे मुद्दों पर सरकार को संदेश भेजना था। जांचकर्ताओं को संदेह है कि आरोपियों ने एक 'आका' के इशारे पर काम किया और उन्हें धन मिला। अधिकारियों ने मनोविश्लेषण भी किया है और आरोपियों का 'पॉलीग्राफ' परीक्षण करने की योजना बनाई है। सभी 6 आरोपियों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नोटबंदी, छापा, सिविल वॉर, फिर पेपरलीक, Rahul Gandhi ने बताए 7 डर

सड़क धंसी और 19 जगह गड्‍ढे, जानिए बदसूरत हुए रामपथ की असली कहानी

Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब

MP में CM और मंत्रियों के साथ स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष खुद भरेंगे इनकम टैक्स, गौवंश परिवहन व ट्यूबवेल खुला छोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

RBI को 2000 के कितने नोट वापस मिले, कितने अब भी लोगों के पास

सभी देखें

नवीनतम

Hathras tragedy : FIR में भोले बाबा का नाम क्यों नहीं, मुख्य सेवादार के खिलाफ किन धाराओं में केस?

हाथरस हादसा: नारायण साकार के चरणों की धूल को लेकर मची भगदड़, क्या कह रहे हैं श्रद्धालु- ग्राउंड रिपोर्ट

Weather Updates: यूपी, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में वर्षा की संभावना, जानें अन्य राज्यों का मौसम

live : हाथरस में सत्संग में त्रासदी, मृतक संख्या बढ़कर 121 हुई

नई सड़कें, इमारतें एक-दो बरसात भी क्यों नहीं झेल पा रही हैं

अगला लेख
More