Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने दूसरे सांसदों को मारने के लिए सीखा कराटे-कुंग फू, राहुल गांधी से केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने पूछा सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (20:18 IST)
Rahul Gandhi News : राज्यसभा में गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सदस्यों को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है तथा गांधी के व्यवहार के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को उच्च सदन से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। रिजिजू ने कहा कि बीजेपी के सांसद कभी शारीरिक हरकत नहीं करते। क्या आपने (राहुल गांधी) इसके लिए कराटे और कुंग फू सीखा है? आप विपक्ष के नेता हैं। संसद अपनी शारीरिक ताकत दिखाने की जगह नहीं है।
ALSO READ: भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई
उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जब बैठक फिर शुरू हुई तो रिजिजू ने आसन की अनुमति से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की महिला सांसद को प्रदर्शन के दौरान धक्का दिया।
<

Look at the arrogance of the Gandhi scion.

Instead of aplogising for injuring an aged BJP MP, Shri Pratap Sarangi, Rahul Gandhi walks away with accusations.

So much for being mohabbat ki dukan.

Such entitlement!

Congress continues to be blot on democracy. pic.twitter.com/a2k9rAUbSU

— Bhupender Yadav (@byadavbjp) December 19, 2024 >
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा के दो लोकसभा सदस्यों को इतना तेज धक्का मारा कि उनका खून निकलने लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह जो कांग्रेस पार्टी का व्यवहार है, इतना शर्मनाक है कि हम इस पर विश्वास भी नहीं कर सकते। हमारे पास (संसद में) संख्या (बल) है, हम डरने वाले नहीं हैं।’’
 
रिजिजू ने कहा, ‘‘हम हाथापाई और मारा-मारी कर संसद के स्तर को इतना नीचे नहीं गिराना चाहते।’’ उन्होंने कांग्रेस के सदस्यों से ‘हाथ जोड़कर’ कहा कि वे राहुल गांधी के बर्ताव के लिए इस सदन से माफी मांगें और देश से भी माफी मांगें। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है, यहां किसी सांसद पर हाथ नहीं उठाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार श्रीमान राहुल गांधी ने दो सांसदों को मारा है, हमारे सांसदों में बहुत आक्रोश है। हम लोग भी अगर हाथ उठाते तो क्या हाल होता? हमारे पास संख्या (बल) है, हम डरपोक नहीं हैं। यदि हमारे लोग भी राहुल गांधी की तरह हाथ उठाने लग जाएंगे तो लोकतंत्र कैसे चलेगा? इसलिए पूरी कांग्रेस पार्टी को सदन से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने आज सुबह संसद परिसर में मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया

LIVE: कोतवाली पहुंचे संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क, कहा जांच में सहयोग करूंगा

क्‍या शेख हसीना की बांग्‍लादेश वापसी होगी, क्‍या है बयान के मायने, छलका परिवार के लिए दर्द?

खरगे का दावा, RSS की विचारधारा के खिलाफ थे सरदार पटेल

क्या ट्रंप ने भारत को लेकर झूठ बोला था, US पर कितना टैरिफ लगाता है India

अगला लेख