डेरेक ओब्रायन ने कहा- गहरे और अंधेरे कक्ष में तब्दील हो गई है संसद

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (16:45 IST)
तृणमूल कांग्रेस (Trinamul Congress) के नेता डेरेक ओब्रायन (Derek OBrien) ने केंद्र सरकार पर संसद (Parliament) की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया और बुधवार को कहा कि संसद ‘गहरे, अंधेरे कक्ष’ में तब्दील हो गई है।
 
ओब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अब के विपरीत, 2001 के संसद हमले के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिए थे।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 संसद हमला: 3 कार्य दिवसों में, संसद में पूरी चर्चा। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में और गृह मंत्री ने लोकसभा में बयान दिया।
 
उन्होंने कहा कि 2023 सुरक्षा चूक: सरकार चुप है। गृह मंत्री से चर्चा और बयान की मांग करने पर 146 सांसद निलंबित। संसद एक गहरे, अंधेरे कक्ष में बदल गई।
 
13 दिसंबर को, 2001 के संसद हमले की बरसी पर दो लोग शून्यकाल के दौरान लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। 
 
उन्होंने इस दौरान अपने जूते में छिपे कैन से पीली गैस छोड़ी और नारे भी लगाए। बाद में कुछ सांसदों ने उन्हें कब्जे में लिया।
 
इस घटना के बाद, विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक पर संसद में चर्चा कराए जाने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक बयान की मांग की।
इस दौरान हंगामा करने और नियमों की अवहेलना करने के लिए लोकसभा में 100 और राज्यसभा में 46 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वाले पहले राज्यसभा सांसद ओब्रायन के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया क्योंकि निलंबित होने के बाद भी वे सदन में बने रहे थे। इस मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है।
 
संसद के रिकॉर्ड के अनुसार दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद दोनों सदनों में बहस हुई थी और तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बहस का जवाब दिया था जबकि प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप किया था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : 1991 के बाद पहली बार नागपुर के राजभवन में मंत्रियों ने शपथ ली

46 साल पहले संभल में क्या हुआ था, CM योगी ने क्यों किया याद, बोले- उन दरिंदों को सजा क्‍यों नहीं मिली

कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं किए गए विधायकों को बाद में मौका मिलेगा : अजित पवार

अमित शाह की नक्सलियों को चेतावनी, आत्मसमर्पण करें या कड़ी कार्रवाई को तैयार रहें

Maharashtra Cabinet Expansion : CM फडणवीस की टीम तैयार, 39 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें पूरी List

अगला लेख