डेरेक ओब्रायन ने कहा- गहरे और अंधेरे कक्ष में तब्दील हो गई है संसद

Webdunia
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (16:45 IST)
तृणमूल कांग्रेस (Trinamul Congress) के नेता डेरेक ओब्रायन (Derek OBrien) ने केंद्र सरकार पर संसद (Parliament) की सुरक्षा चूक के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया और बुधवार को कहा कि संसद ‘गहरे, अंधेरे कक्ष’ में तब्दील हो गई है।
 
ओब्रायन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि अब के विपरीत, 2001 के संसद हमले के बाद, तत्कालीन प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिए थे।
 
उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 संसद हमला: 3 कार्य दिवसों में, संसद में पूरी चर्चा। प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में और गृह मंत्री ने लोकसभा में बयान दिया।
 
उन्होंने कहा कि 2023 सुरक्षा चूक: सरकार चुप है। गृह मंत्री से चर्चा और बयान की मांग करने पर 146 सांसद निलंबित। संसद एक गहरे, अंधेरे कक्ष में बदल गई।
 
13 दिसंबर को, 2001 के संसद हमले की बरसी पर दो लोग शून्यकाल के दौरान लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। 
 
उन्होंने इस दौरान अपने जूते में छिपे कैन से पीली गैस छोड़ी और नारे भी लगाए। बाद में कुछ सांसदों ने उन्हें कब्जे में लिया।
 
इस घटना के बाद, विपक्षी सांसदों ने सुरक्षा चूक पर संसद में चर्चा कराए जाने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक बयान की मांग की।
इस दौरान हंगामा करने और नियमों की अवहेलना करने के लिए लोकसभा में 100 और राज्यसभा में 46 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वाले पहले राज्यसभा सांसद ओब्रायन के खिलाफ भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया क्योंकि निलंबित होने के बाद भी वे सदन में बने रहे थे। इस मामले को सदन की विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया है।
 
संसद के रिकॉर्ड के अनुसार दिसंबर 2001 में संसद पर हमले के बाद दोनों सदनों में बहस हुई थी और तत्कालीन गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने बहस का जवाब दिया था जबकि प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी ने दोनों सदनों में चर्चा में हस्तक्षेप किया था। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

वन प्रबंधन में औपनिवेशिक सोच से मुक्त होना जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव

Madhya Pradesh : थलसेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने की मुख्‍यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात

कर्नाटक में सीईटी परीक्षा केंद्र पर छात्रों से जनेऊ उतारने के लिए कहे जाने पर हुआ विवाद

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

अगला लेख