संसद बहस के लिए, बहिष्कार के लिए नहीं : नायडू

Webdunia
सोमवार, 3 अगस्त 2015 (19:18 IST)
नई दिल्ली। संसद में गतिरोध तोड़ने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कांग्रेस से सोमवार को अपील की कि वह जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखकर दोनों सदनों में कार्यवाही चलने दे और उसे जिन मुद्दों पर भी ऐतराज है, उन पर कम से कम बात करने का मौका तो दे।
विपक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक को बेनतीजा करार दिए जाने के बाद संसदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू  ने कहा कि 2 घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस एवं एक-दो पार्टियों को छोड़कर सभी का मानना था  कि संसद ‘बहस के लिए है, बहिष्कार के लिए नहीं’।
 
उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न दलों के सदस्यों ने कहा है कि वे देश के तमाम बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे  हैं जिन पर चर्चा किए जाने की जरूरत है। सदस्यों से उनके निर्वाचन क्षेत्र की जनता उनसे स्थानीय मुद्दे  संसद में उठाने को लेकर सवाल पूछ रही है जबकि यहां संसद के दोनों सदनों को बाधित किया जा रहा  है।
 
नायडू ने सरकार पर अड़ियल रवैया अपनाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले सत्र में स्वयं सोनिया गांधी के घर जाकर बातचीत की परिपाटी डाली। विपक्ष की मांग पर जीएसटी और रियल एस्टेट विधेयकों को राज्यसभा की प्रवर समिति को भेजा। लोकसभा में पारित भूमि अधिग्रहण विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के हवाले किया।
 
उन्होंने कहा कि सरकार बात करने को तैयार है। उसे अड़ियल कहना उचित नहीं है। सबसे अच्छा तरीका यही है कि बहस शुरू हो। मंत्री उसका उत्तर दे और यदि आवश्यक हो तो प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें। उन्होंने  अपील की कि कृपया देश की भावना को समझिए। जनता चाहती है कि विपक्ष अपने मुद्दे उठाए और सरकार उसका जवाब दे एवं उचित कार्रवाई करे।
 
नायडू ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में उनके मंत्रियों के इस्तीफों के लिए भाजपा  को जिम्मेदार बताए जाने का खंडन करते हुए कहा कि संप्रग के मंत्रियों के त्याग पत्र भाजपा की मांग के  कारण नहीं हुए थे बल्कि उन्हें अपने कुकर्मों के कारण पद छोड़ना पड़ा था इसलिए कांग्रेस-संप्रग सरकार  के मंत्रियों के त्यागपत्र की सुषमा स्वराज एवं वसुंधरा राजे के मामले से कोई तुलना नहीं हो सकती।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई समझौता नहीं करने की नीति पर चल रहे हैं। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पूरी तरह से बेगुनाह बताते हुए कहा कि वे सरकार की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली मंत्री हैं। उन्होंने कानूनी या नैतिक रूप से कोई गलत काम नहीं किया है।  उनके विरुद्ध रत्तीभर भी सबूत नहीं हैं।
 
उन्होंने कांग्रेस पर इस मामले में अड़ियल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे सभी विपक्षी  दलों से पुन: अपील करते हैं कि सरकार के पास कुछ भी छिपाने के लिए नहीं हैं। लोग अपनी परेशानियों  से बहुत तंग आ चुके हैं इसलिए वे सदन की कार्यवाही चलने दें। (वार्ता)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया