पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर नए सिरे से गोलीबारी

Webdunia
रविवार, 3 जनवरी 2016 (18:31 IST)
पठानकोट (पंजाब)। यहां वायुसेना के एक स्टेशन पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले वाली जगह पर  रातभर चले तलाशी अभियान में एक ग्रेनेड को निष्क्रिय करने की कोशिश के दौरान एनएसजी के एक  कमांडो की जान जाने के कुछ ही घंटे बाद रविवार को यहां स्टेशन पर 2 संदिग्ध आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच नए सिरे से गोलीबारी शुरू हो गई।

Niranjan and his wife
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यहां वायुसेना के स्टेशन पर नए सिरे से गोलीबारी शुरू हो गई  जहां 2 और आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह है।
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में भारी लेकिन कुछ देर तक ही गोलीबारी हुई, जहां अतिरिक्त  सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेना ने करीब 500 जवानों की 5 कंपनियों को तैनात किया है। गोलीबारी अब भी चल रही है।
लेफ्टिनेट कर्नल निरंजन एनएसजी के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्य थे और आतंकी हमले के  बाद के तलाशी अभियान के दौरान एक मृत आतंकी के शरीर से ग्रेनेड हटाकर निष्क्रिय करने का प्रयास  कर रहे थे। इसी दौरान ग्रेनेड फटने से केरल निवासी निरंजन की मौत हो गई। इस दौरान 4 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
 
शनिवार को भारी हथियारबंद पाकिस्तानी आतंकवादियों ने वायुसेना के स्टेशन में घुसने का प्रयास किया  था जिसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 35 किलोमीटर दूर आतंकियों और बलों के बीच दिनभर  गोलीबारी चली जिसमें 4 हमलावर ढेर हो गए और एक गरूड़ कमांडो और डीएससी के 3 कर्मी भी मारे  गए।
 
रक्षा सुरक्षा कोर (डीएससी) के 3 सदस्यों की शनिवार रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।  फिलहाल अस्पताल में जिन घायल सुरक्षाकर्मियों का इलाज किया जा रहा है उनमें डीएससी के 8 कर्मी  और 1 गरूड़ कमांडो शामिल है।
 
इस बीच रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पठानकोट वायुसेना स्टेशन के ताजा  हालात की जानकारी दी। दोनों कर्नाटक के तुमकुर में एचएएल के एक समारोह में उपस्थित थे। सशस्त्र  बलों, पुलिस तथा सुरक्षा बलों का संयुक्त धरपकड़ अभियान चल रहा है और एनआईए ने आतंकी घटना  की जांच संभाल ली है। (भाषा)
Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया