पठानकोट हमला : पर्रिकर नाराज, जांच के निर्देश

Webdunia
सोमवार, 4 जनवरी 2016 (23:05 IST)
नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस से आतंकवादियों के सफाए के अभियान के तीसरे दिन भी पूरा नहीं हो पाने से उपजे सवालों के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरूप राहा को निर्देश दिए हैं कि वे उन कमियों का पता लगाएं जिनकी वजह से विश्वसनीय सूचनाओं एवं उच्च सतर्कता के बावजूद अभेद्य सुरक्षा वाले इस सैन्य अड्डे पर आतंकवादी हमला संभव हो पाया।
रक्षा मंत्रालय के शीर्षपदस्थ सूत्रों के अनुसार वायुसेना मुख्यालय से उन कदमों को सूचीबद्ध करने को भी कहा गया है जिनसे भविष्य में ऐसे हमलों की संभावनाओं को रोका जा सके। वायुसेना मुख्यालय को एक समुचित समयसीमा में एक रिपोर्ट तैयार करने को भी कहा गया है।
 
बताया जाता है कि रक्षा मंत्री वायुसैनिक अड्डे की सुरक्षा पर खतरे से निपटने और पुख्ता खुफिया सूचना होने के बावजूद सुरक्षाघेरे की अभेद्यता सुनिश्चित करने में चूक होने से खासे नाराज़ हैं। इस सैन्य अड्डे पर वायुसेना पुलिस, रक्षा सुरक्षा कोर, गरुड़ त्वरित कार्रवाई टीम और एक श्वान दस्ता तैनात है।
 
इसके अतिरिक्त खुफिया सूचनाओं के मिलने के बाद एक कमांडो टीम भी तैनात की गई थी। इस अड्डे पर मिग-21 लड़ाकू विमान, एमआई-25 हेलीकॉप्टर और एमआई-35 युद्धक हेलीकॉप्टर तैनात हैं। हाल ही में अफगानिस्तान को भेंट किए गए चार एमआई-25 हेलीकॉप्टर इसी वायुसैनिक अड्डे से भेजे गए हैं। (वार्ता) 

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड