सभी राज्य सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करें : राजनाथ सिंह

Webdunia
बुधवार, 17 दिसंबर 2014 (17:57 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पेशावर में एक स्कूल पर हमले के मद्देनजर केंद्र ने बुधवार को सभी राज्यों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और साथ ही शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने को कहा है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद भवन परिसर में बताया कि राज्य सरकारों को एक परामर्श जारी किया गया है। वह पेशावर स्कूल पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर स्कूलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

हालांकि मंत्री ने विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों के लिए जारी निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल किसी आतंकवादी हमले की सूरत में बच्चों के बचाव की योजना, बंधक बनाए जाने की स्थिति से बचाव के तौर-तरीकों, सभी को कैसे सतर्क करने तथा किसी आपात स्थिति में दरवाजों और गेट को बंद करने आदि के संबंध में योजना बनाएं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2010 में स्कूलों को परामर्श जारी किया गया था। यह परामर्श 26/ 11 के मुंबई आतंकवादी हमले के आरोपी डेविड कोलमैन हेडली के अमेरिका में गिरफ्तार किए जाने के बाद जारी किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि हम इस परामर्श की समीक्षा करेंगे और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए इसे नए सिरे से जारी करेंगे। कुछ स्कूलों को अलग से विशेष निर्देश दिए जाएंगे और सुरक्षा अभ्यास के लिए उन्हें स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन के साथ समन्वय करने को कहा जाएगा।

गृह मंत्रालयों के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली, मुंबई के कुछ शीर्ष स्कूलों और उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के कुछ रिहायशी स्कूलों को विशेष सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए जाने की संभावना है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पेशावर में सेना द्वारा संचालित एक स्कूल में भारी हथियारों से लैस तालिबान के आत्मघाती हमलावरों द्वारा मंगलवार को किए गए हमले में कम से कम 141 लोग मारे गए जिनमें 132 स्कूली बच्चे थे। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?