नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को लगातार 9वें दिन बढ़ने से देश में पहली बार पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गए। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आज पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
आज पेट्रोल की कीमत 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है, वहीं डीजल की कीमत में 23 से 25 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसी के साथ राजधानी में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल के दाम भी बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गए।
मुंबई में पेट्रोल 96 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है जबकि डीजल 86.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 90.78 और 91.68 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 83.54 और 85.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पेट्रोल 26 पैसे महंगा हो गया। यहां पेट्रोल की कीमत 97.55 रुपए प्रति लिटर है।
2021 में 5.73 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल : नया साल पेट्रोलियम ईंधनों के लिए अच्छा नहीं रहा है। जनवरी और फरवरी में अब तक कुल मिलाकर 21 दिन ही पेट्रोल महंगा हुआ, लेकिन इतने दिनों में ही यह 05.73 रुपए महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ ही डीजल की कीमत भी रिकार्ड बनाने की राह पर अग्रसर है। इस दौरान डीजल 06.08 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
मेघालय में 5 रुपए सस्ता पेट्रोल : इस बीच मेघालय सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) में और कमी की जिससे राज्य में इन पेट्रोलियम ईंधनों के भाव 5 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा घट गए हैं। इससे पहले असम सरकार भी इस तरह का कदम उठाकर वहां की जनता को राहत दे चुकी है।