इंदौर में पेट्रोल 100 रुपए के पार, जानिए 4 महानगरों में क्‍या हैं भाव...

Webdunia
बुधवार, 12 मई 2021 (08:29 IST)
नई दिल्ली। देश के 4 बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में आज 25 पैसे और डीजल में 27 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई। दिल्ली और कोलकाता में पहली बार पेट्रोल का मूल्य 92 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है। जबकि मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, वहीं डीजल भी शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है।

मुंबई में डीजल भी 90 रुपए प्रति​ लीटर के करीब पहुंच गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 92.05 रुपए और 82.61 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पहली बार 92 रुपए के पार निकला है।

गत 4 मई से अब तक दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपए और डीजल 1.88 रुपए महंगा हो चुका है। इन नौ दिनों में सात दिन दाम बढ़े हैं, जबकि दो दिन स्थि​र रहे हैं। पेट्रोल की कीमत मुंबई और कोलकाता में 24-24 पैसे तथा चेन्नई में 22 पैसे बढ़ी। एक लीटर पेट्रोल मुंबई में 98.36 रुपए, चेन्नई में 93.84 रुपए और कोलकाता में 92.16 रुपए का हो गया।

डीजल की कीमत मुंबई में 27 पैसे बढ़कर 89.75 रुपए, चेन्नई में 24 पैसे बढ़कर 87.49 रुपए और कोलकाता में 25 पैसे बढ़कर 85.45 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर मध्‍य प्रदेश के शहर इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गए, ज‍बकि डीजल शतक से सिर्फ 9 रुपए दूर है। इंदौर में पेट्रोल के दाम 100 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं तो डीजल 91 रुपए 4 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और उसके बाद नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

west bengal : मालदा में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

अपना बैंक अकाउंट करवा रहे हैं बंद? पहले जान लें ये 5 बातें

गर्मी के मौसम में अब नहीं मुरझाएंगे पौधे, जाने लें ये 5 टिप्स

दिल्ली में मौसम का सबसे गर्म दिन, इन स्थानों पर लू का अलर्ट

उस पानी से आप हाथ नहीं धोएंगे, जिसे इस गांव के लोग पीते हैं!

अगला लेख