Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के भाव अपरिवर्तित, जानिए देश के महानगरों में क्या हैं दाम?

Webdunia
बुधवार, 3 अगस्त 2022 (09:21 IST)
नई दिल्ली। लगातार 17वें दिन भी पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों में आम जनता को राहत है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। 18 जुलाई के बाद से लगातार पेट्रोल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
 
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 101.84 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल के लिए आपको 89.87 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से खर्च करना होगा। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की बात करें यहां लगातार कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
 
मई के बाद से लगातार तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके अलावा डीजल की कीमतों में सोमवार, 12 जुलाई को हल्की नरमी देखने को मिली थी, वहीं 15 जुलाई को डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 101.84 व डीजल 89.87, मुंबई में पेट्रोल 107.83 व डीजल 97.45, चेन्नई में पेट्रोल 101.49 व डीजल 94.39, कोलकाता में पेट्रोल 102.08 व डीजल 93.02, भोपाल में पेट्रोल 110.20 व डीजल 98.67, रांची में पेट्रोल 96.68 व डीजल 94.84, बेंगलुरु में पेट्रोल 105.25 व डीजल 95.26, पटना में पेट्रोल 104.25 में डीजल 95.57, चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.93 व डीजल 89.50, लखनऊ में पेट्रोल 98.92 व डीजल 90.26 प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
इन 19 राज्यों में 100 के पार है पेट्रोल : देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार पहुंच गई है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Weather Update : केरल में भारी बारिश की चेतावनी, कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी

Swati Maliwal Assault Case : विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट से बड़ा झटका, खारिज की अग्रिम जमानत याचिका

उत्तर प्रदेश का अपमान करने का मोदी का आरोप एक घटिया रणनीति : एमके स्टालिन

असम के सिल्चर में इंस्टीट्यूट में भीषण आग में कई बच्चे फंसे

गाजीपुर लोकसभा में मुख्तार अंसारी के परिवार के सियासी रसूख की परीक्षा, भाई के साथ भतीजी भी चुनावी मैदान में

अगला लेख