खुशखबर, मध्यप्रदेश में घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (11:41 IST)
भोपाल। गुजरात, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल 1.70 रुपए, जबकि डीजल 4 रुपए सस्ता हो जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों केन्द्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाकर पेट्रोलियम उत्पादों के दाम घटाए थे। उस समय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सभी राज्यों से अपील की थी कि वे भी पेट्रोल और डीजल पर करों की दरों में कटौती करें। 
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 3 प्रतिशत और डीजल पर 5 फीसदी वैट दरों में कटौती है। सरकार के इस फैसले से अन्य राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंप मालिकों ने भी राहत की सांस ली है। क्योंकि तुलनात्मक रूप से अन्य राज्यों में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम होने से इनकी बिक्री काफी कम होती थी। 
यह दरें शुक्रवार मध्यरात्रि से प्रभावशील होंगी। वैट कम होने से डीजल प्रति लीटर जो पहले 63 रुपए 31 पैसे में मिल रहा था वह अब 59 ररुपए 37 पैसे में मिलेगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने कहा कि आम जनता और किसानों की आवश्यकताओं और उन्हें राहत देने के उद्देश्य से पेट्रोल और डीजल के भावों में कमी का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमतें घटने से माल भाड़ा दरें भी कम होंगी। वस्तुएं सस्ती होंगी। 
 
उन्होंने बताया कि डीजल पर पांच प्रतिशत वैट में कमी की गई है। साथ ही डीजल पर लगने वाले अतिरिक्त अधिभार में प्रति लीटर एक रुपए पचास पैसे को खत्म कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पेट्रोल पर भी लगने वाले वैट को तीन प्रतिशत कम कर दिया गया है।  ध्यान देने वाली बात है कि मध्यप्रदेश सरकार कटौती से पूर्व पेट्रोल पर 31 प्रतिशत और डीजल पर 27 प्रतिशत वैट वसूलती थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइले एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

Petrol Diesel Prices: ईद और मार्च के आखिरी दिन क्या हैं पेट्रोल और डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

दुनिया से घबराई Ghibli, फोटो बनाने की होड़ ने निकाला दम, ऑल्टमैन ने कहा मेरी टीम को सोने दो

अगला लेख