पेट्रोल 2.41 रुपए, डीजल 2.25 रुपए सस्ता

Webdunia
शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2014 (20:00 IST)
नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने आज मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 2.41 रुपए और डीजल के दाम में 2.25 रुपए की कटौती की है। पेट्रोल, डीजल के दाम में यह कटौती दिल्ली में लगने वाले वैट सहित है। अन्य राज्यों में उनमें वहां की वैट की दरों के अनुरूप यह कमी अलग-अलग है।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम गिरने से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल, डीजल के दाम में कमी आई है। इससे पहले 15 अक्तूबर को पेट्रोल का दाम 1.21 रुपए लीटर (दिल्ली में वैट सहित) घटाए थे।
 
सरकार ने पिछले महीने ही डीजल के दाम भी नियंत्रण मुक्त कर दिए हैं। पिछले एक दशक से भी अधिक समय में डीजल के दाम पहली बार बाजार के हवाले किए गए है। इस निर्णय के तुरंत बाद डीजल के दाम में अंतरराष्ट्रीय बाजार की गिरावट के अनुरूप 3.37 रुपए प्रति लीटर कटौती कर दी गई।
 
इंडियन ऑयल के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के साथ साथ पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट का रख बना हुआ है। डालर-रुपए की विनिमय दर में हालांकि, पिछली कटौती के बाद मामूली वृद्धि हुई है। इन दोनों ही कारकों के मिले जुले असर के परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल के दाम में ताजा कटौती की गई है।
 
कंपनी ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधनों के दाम में घटबढ पर नजदीकी से नजर रखी जाती रहेगी और उसके अनुरूप भविष्य में दाम संशोधित किए जाएंगे। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज मध्यरात्रि से 66.65 रुपए से घटकर 64.24 रुपए लीटर और मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 71.91 रुपए लीटर होगा।
 
इस साल अगस्त के बाद से अब तक पेट्रोल का दामों में छह बार में कुल 9.36 रुपए प्रति लीटर कटौती की जा चुकी है। डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। दिल्ली में अब डीजल का दाम 55.60 रुपए से घटकर 53.35 रुपए लीटर होगा। मुंबई में डीजल 2.50 रुपए लीटर घटकर 61.04 रुपए लीटर होगा।
 
पेट्रोल में 2.41 रुपए और डीजल में 2.25 रुपए लीटर की यह कटौती पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में 10 से 15 पैसे वृद्धि को शामिल करने के बाद हुई है। कमीशन नहीं बढ़ाने की स्थिति में कटौती अधिक होती।
 
इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम भी 18.5 रुपए घटकर 865 रुपए रह गया। अगस्त के बाद बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में यह चौथी कटौती है। सब्सिडीशुदा सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद इस दाम पर घरेलू गैस सिलेंडर लिया जा सकता है।
 
इससे पहले जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 922.50 रुपए पर था तब से हर महीने में इसमें कमी आई है। सरकार द्वारा गैस डीलरों का कमीशन बढ़ाने पर बीच में 23 अक्तूबर को इसके दाम तीन रुपए बढ़े हैं।
 
सरकार ने 18 अक्तूबर को डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त कर दिए। उसी दिन डीजल 3.37 रुपए लीटर सस्ता हुआ। इस कदम के बाद तेल कंपनियों को लागत के अनुसार डीजल के दाम तय करने की आजादी मिल गई। पांच साल से अधिक समय में डीजल में यह पहली कटौती थी। इससे पहले जनवरी 2009 में दाम कम हुए थे। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?