पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, जानिए 4 महानगरों की कीमतें

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2020 (10:28 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत मंगलवार को 73 रुपए प्रति लीटर पर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। 
 
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बड़ी वृद्धि दर्ज की गई। इन तीन दिनों में दोनों जीवाश्म ईंधन करीब ढाई प्रतिशत महंगे हो चुके हैं। 
 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का मूल्य 54 पैसे बढ़कर 73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। तीन दिन में यह 1.74 रुपए यानी 2.44 प्रतिशत महंगा हो चुका है। मुंबई में इसकी कीमत 52 पैसे बढ़कर 80.01 रुपए, चेन्नई में 48 पैसे बढ़कर 77.08 रुपए और कोलकाता में 52 पैसे बढ़कर 74.98 रुपए प्रति लीटर रही। 
 
डीजल दिल्ली में 58 पैसे महंगा होकर 71.17 रुपए प्रति लीटर बिका। तीन दिन में इसके दाम 1.78 रुपए यानी 2.57 प्रतिशत बढ़े हैं। कोलकाता में इसकी कीमत 62 पैसे बढ़कर 67.33 रुपए, मुंबई में 55 पैसे बढ़कर 69.92 रुपए और चेन्नई में 49 पैसे बढ़कर 69.74 रुपए प्रति लीटर हो गई।
ALSO READ: खुशखबर! पेट्रोल, CNG की होम डिलिवरी शुरू करने की तैयारी में है सरकार
तेल कंपनियां हालांकि एटीएफ और एलपीजी की कीमतों की नियमित रूप से समीक्षा कर रही थीं, लेकिन 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे पहले रविवार और सोमवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इस तरह पिछले 3 दिनों में पेट्रोल 1.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.78 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के लाभ को सोखने के लिए सरकार ने 14 मार्च को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 3 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी जिसके बाद तेल कंपनियों- इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कीमतों की दैनिक समीक्षा रोक दी थी।
 
इसके बाद सरकार ने 6 मई को एक बार फिर पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 10 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। इस वृद्धि के बाद पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क बढ़कर 32.98 रुपए लीटर और डीजल पर 31.83 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया।
ALSO READ: Lockdown में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में भारी गिरावट, क्या बोला IOC
तेल कंपनियों ने हालांकि उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी का भार ग्राहकों पर नहीं डाला, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के साथ उसे समायोजित कर दिया गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण कच्चे तेल की कीमत अप्रैल में 1 दशक के सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची थी। भारत अपनी जरूरत का 85 प्रतिशत तेल आयात करता है।
 
अधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में अत्यधिक उतार-चढ़ाव के कारण तेल कीमतों की दैनिक समीक्षा को रोक दिया गया था। अब जबकि बाजार में कुछ हद तक स्थिरता दिखने लगी है, दैनिक मूल्य समीक्षा शुरू कर दी गई है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

फौजा सिंह की पूरी न हो सकी यह दिली ख्वाहिश, यहां बिताना चाहते थे जिंदगी का अंतिम समय

मुंबई में indigo के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

आप भी रहें ऐसे ठगों से सावधान, शेयर बाजार के नाम पर धोखाधड़ी, पूर्व सरकारी कर्मचारी ने गंवाए 2.85 करोड़

भारत ने अपने लोगों को ईरान की यात्रा करने से बचने की सलाह दी, जानें क्यों जारी की ऐसी एडवाइजरी

Bihar: लोकसभा चुनाव फर्जी वोटर लिस्ट से जीतकर मोदी दोबारा PM बने तो अब दिक्कत क्यों? प्रशांत ने EC से पूछा

अगला लेख