9 दिन में 5.60 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, मुंबई में डीजल 100 रुपए पार

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2022 (07:35 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोल कंपनियों ने बुधवार को देश में पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसे बढ़ा दिए। पिछले 9 दिन में 8वीं बार पेट्रोल डीजल महंगा हुआ है। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों में 5.60 रुपए का इजाफा हुआ है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल 100 रुपए पार पहुंच गया।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 91.47 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे और डीजल के दाम में 85 पैसे बढ़े हैं। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 115.88 रुपए और 100.10 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे बढ़कर 110.52 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 80 पैसे बढ़कर 95.42 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे का इजाफा हुआ और यहां आज 1 लीटर पेट्रोल के 106.69 रुपए चुकाने होंगे। डीजल के दाम 76 पैसे बढ़कर 96.76 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
पेट्रोल 9 दिन में 5.60 रुपए महंगा : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से सातवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च और 30 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 9 दिनों में केवल 24 मार्च को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दाम : इसी तरह 9 दिन में डीजल भी 5.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 26 और 30 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च को स्थिर थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

अगला लेख