Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लगातार 10वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े दाम

हमें फॉलो करें लगातार 10वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए कितने बढ़े दाम
, गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (08:40 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे बढ़कर 89.88 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल के दाम भी 32 पैसे बढ़कर 80.27 रुपए प्रति लीटर हो गए।
मुंबई में पेट्रोल 96.32 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है जबकि डीजल 87.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में डीजल के दाम अपने उच्चतम स्तर पर है।
 
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.11 और 91.98 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 83.86 और 85.31 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, अगर आप अपने शहर रमें पेट्रोल-डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
 
पिछले एक साल से कोरोना वायरस के अटैक से लड़ रहे आम आदमी पर अब महंगाई का ट्रिपल अटैक हुआ है। ‘महंगाई डायन’ ने आम आदमी को घेर लिया है। एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल के कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर इतिहास बना रही है तो रसोई गैस के दाम भी एक पखवाड़े में 75 रुपए बढ़ चुके है। वहीं तीन महीनों में खाद्य तेलों के दाम करीब 50 रुपए प्रति लीटर बढ़ने से लोगों की थाली का स्वाद भी बिगाड़ गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Alert: एमपी व छत्तीसगढ़ में कुछ जगहों पर हुई बारिश, राजस्थान में घना कोहरा