फिर 80 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, महाराष्‍ट्र के परभणी में 121 रुपए पार

Webdunia
रविवार, 3 अप्रैल 2022 (07:49 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। तेल कंपनियों ने आज भी दोनों ईंधनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया। पिछले 13 दिनों में 11 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं। चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल 8 रुपए प्रति लीटर महंगे हो चुके है।
 
देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र के परभणी में हैं। यहां 1 लीटर पेट्रोल 121.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। नांदेड़ में पेट्रोल की कीमत 120.62 रुपए प्रति लीटर है।
 
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 103.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 94.67 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
मुंबई में पेट्रोल के दाम 84 पैसे बढ़े हैं। वहीं डीजल 85 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। यहां पेट्रोल और डीजल क्रमश: 118.41 रुपए और 102.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे बढ़कर 113.03 रुपए प्रति लीटर हो गए जबकि डीजल की कीमत भी 80 पैसे बढ़कर 97.82 रुपए प्रति लीटर हो गई।
 
इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 75 पैसे का इजाफा हुआ और यहां आज 1 लीटर पेट्रोल के 108.96 रुपए चुकाने होंगे। डीजल के दाम 75 पैसे बढ़कर 99.04 रुपए प्रति लीटर हो गए।
 
इस तरह बढ़े पेट्रोल के दाम : देश में पेट्रोल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से 12वीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। 22 मार्च के 80 पैसे बढ़ाए गए थे। इसके बाद 23 मार्च, 25 मार्च, 26 मार्च, 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को भी 80 पैसे की वृद्धि की गई। 27 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे का इजाफा हुआ तो 28 मार्च को 30 पैसे बढ़ाए गए। इन 12 दिनों में केवल 24 मार्च और 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए। हालांकि 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को भी पेट्रोल की कीमतों में 80-80 पैसे का इजाफा हुआ।
 
इस तरह बढ़े डीजल के दाम : इसी तरह 13 दिन में डीजल भी 8 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। 22 मार्च को पेट्रोल की तरह ही डीजल भी 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 23, 25, 26, 30 और 31 मार्च को भी डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। 27 मार्च को इसके दाम 55 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए और 28 मार्च को तेल कंपनियों ने डीजल पर 35 पैसे बढ़ा दिए। पेट्रोल की तरह ही डीजल के दाम भी 24 मार्च और 1 अप्रैल को स्थिर थे। 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को डीजल की कीमते 80 पैसे बढ़ाई गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में भारी बारिश के बाद आपातकाल, 24 घंटे में 30 लोगों की मौत, 6 जिलों में सबसे ज्यादा तबाही

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जेलेंस्की का बड़ा फैसला, यूलिया को बनाया नया प्रधानमंत्री

कौन हैं मरांग बुरु और क्या है झारखंड के आदिवासियों का इनसे संबंध, विवाद भी है

बिहार चुनाव में 3 दशक बाद फिर गूंज रहे ‘भूरा बाल साफ करो’ के नारे से लालू यादव का क्या है कनेक्शन?

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट

अगला लेख