पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी, डीजल की मांग में आई कमी

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (16:40 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी है लेकिन डीजल की मांग में गिरावट जारी है। इसका कारण देश के कई भागों में बारिश से कुछ क्षेत्रों में मांग का प्रभावित होना है। उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की बिक्री अगस्त महीने में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 28.1 लाख टन रही जबकि जुलाई में यह 5 प्रतिशत घटकर 26.6 लाख टन रही थी।
 
आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की खपत अगस्त 2021 के मुकाबले करीब 16 प्रतिशत और अगस्त 2020 के मुकाबले 31.7 प्रतिशत अधिक है। अगस्त 2020 में पेट्रोल की खपत 21.4 लाख टन थी। यह महामारी-पूर्व यानी अगस्त 2019 के 23.3 लाख टन के मुकाबले 20.6 प्रतिशत अधिक है।
 
सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ईंधन डीजल की खपत आलोच्य महीने में 4.9 प्रतिशत घटकर 61.1 लाख टन रही जो जुलाई में 64.2 लाख टन थी। मानसूनी बारिश के कारण डीजल की मांग पर असर पड़ा है। वैसे परंपरागत रूप से अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर में खपत कम होती है। बारिश से आवाजाही के साथ कृषि क्षेत्र में भी मांग कम होती है। डीजल की मांग में जुलाई में 13.1 प्रतिशत की कमी आई थी।
 
आंकड़ों के अनुसार हालांकि अगस्त में डीजल की खपत सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत अधिक है वहीं अगस्त 2020 के 42.6 लाख टन के मुकाबले यह 43.4 प्रतिशत अधिक है जबकि कोविड-पूर्व यानी अगस्त 2019 के 54.8 लाख टन से यह 11.6 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले जून महीने में डीजल की खपत बढ़ी थी।
 
विमानन क्षेत्र में आवाजाही बढ़ने के साथ विमान ईंधन की मांग अगस्त महीने में पिछले माह के मुकाबले दोगुना से अधिक होकर 5,41,000 टन रही। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 51.4 प्रतिशत और अगस्त 2020 के मुकाबले 118.9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह कोविड-पूर्व स्तर अगस्त 2019 की तुलना में 14.3 प्रतिशत कम है।
 
आंकड़ों के अनुसार रसोई गैस एलपीजी की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 24.4 लाख टन रही। यह अगस्त 2020 के मुकाबले 7 प्रतिशत और अगस्त 2019 की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 1 प्रतिशत कम रही। इस साल जुलाई में इस ईंधन की मांग 24.6 लाख टन रही थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Sambhal violence : संभल में जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट, लाउड स्पीकर से हुआ यह ऐलान

UP में IPS अधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों पर FIR, जानिए क्‍या है मामला...

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

अजमेर दरगाह के खिलाफ याचिका, शिव मंदिर होने का दावा, खादिम बोले- सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

LIVE: झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार, चौथी बार ली CM पद की शपथ

अगला लेख