पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी, डीजल की मांग में आई कमी

Webdunia
गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (16:40 IST)
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल की बिक्री अगस्त में बढ़ी है लेकिन डीजल की मांग में गिरावट जारी है। इसका कारण देश के कई भागों में बारिश से कुछ क्षेत्रों में मांग का प्रभावित होना है। उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की बिक्री अगस्त महीने में 5.8 प्रतिशत बढ़कर 28.1 लाख टन रही जबकि जुलाई में यह 5 प्रतिशत घटकर 26.6 लाख टन रही थी।
 
आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की खपत अगस्त 2021 के मुकाबले करीब 16 प्रतिशत और अगस्त 2020 के मुकाबले 31.7 प्रतिशत अधिक है। अगस्त 2020 में पेट्रोल की खपत 21.4 लाख टन थी। यह महामारी-पूर्व यानी अगस्त 2019 के 23.3 लाख टन के मुकाबले 20.6 प्रतिशत अधिक है।
 
सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला ईंधन डीजल की खपत आलोच्य महीने में 4.9 प्रतिशत घटकर 61.1 लाख टन रही जो जुलाई में 64.2 लाख टन थी। मानसूनी बारिश के कारण डीजल की मांग पर असर पड़ा है। वैसे परंपरागत रूप से अप्रैल-जून के मुकाबले जुलाई-सितंबर में खपत कम होती है। बारिश से आवाजाही के साथ कृषि क्षेत्र में भी मांग कम होती है। डीजल की मांग में जुलाई में 13.1 प्रतिशत की कमी आई थी।
 
आंकड़ों के अनुसार हालांकि अगस्त में डीजल की खपत सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत अधिक है वहीं अगस्त 2020 के 42.6 लाख टन के मुकाबले यह 43.4 प्रतिशत अधिक है जबकि कोविड-पूर्व यानी अगस्त 2019 के 54.8 लाख टन से यह 11.6 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले जून महीने में डीजल की खपत बढ़ी थी।
 
विमानन क्षेत्र में आवाजाही बढ़ने के साथ विमान ईंधन की मांग अगस्त महीने में पिछले माह के मुकाबले दोगुना से अधिक होकर 5,41,000 टन रही। यह पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 51.4 प्रतिशत और अगस्त 2020 के मुकाबले 118.9 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह कोविड-पूर्व स्तर अगस्त 2019 की तुलना में 14.3 प्रतिशत कम है।
 
आंकड़ों के अनुसार रसोई गैस एलपीजी की बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 24.4 लाख टन रही। यह अगस्त 2020 के मुकाबले 7 प्रतिशत और अगस्त 2019 की तुलना में 2.5 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर एलपीजी की मांग 1 प्रतिशत कम रही। इस साल जुलाई में इस ईंधन की मांग 24.6 लाख टन रही थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख