पोस्टर मामले में PhonePe की कांग्रेस को चेतावनी, Congress ने भी खोला मोर्चा

Webdunia
गुरुवार, 29 जून 2023 (13:29 IST)
PhonePe warning to Congress: मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज के पोस्टर को लेकर फोनपे (PhonePe) ने कांग्रेस को वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। दूसरी ओर, कांग्रेसी भी PhonePe के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं। दरअसल, फोनपे के जरिए कांग्रेस ने राज्य की शिवराज सरकार को घेरा था। 
<

Nov'23 में शिवराज सरकार, May'24 में Modi सरकार तो Uninstall होने ही वाली है,

क्या होगा अगर #PhonePe उसके पहले ही लाखों-करोड़ों Phone से uninstall हो जाये? https://t.co/pZtKJqXYiN

— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 29, 2023 >
दरअसल, गत सोमवार को राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को टारगेट करते हुए '50% लाओ, फोन पे काम कराओ' वाले पोस्टर लगाए गए थे। इसके साथ ही कांग्रेस ने सोशल मीडिया ‘शिवराज सरकार, 50% कमीशन की सरकार’ की थीम से कैंपेन शुरू किया था। पोस्टर PhonePe के साथ मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो भी लगाया था।
इससे पहले भी फोनपे ने ट्‍वीट कर कहा था कि कंपनी किसी भी राजनीतिक कैंपेन का हिस्सा है और कांग्रेस से पोस्टर हटाने की अपील भी की थी। हालांकि अब कंपनी ने कांग्रेस को कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी है। 
 
कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा : इस बीच, कांग्रेस ने भी PhonePe के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्‍वीट कर फोनपे पर निशाना साधते हुए कहा- Nov 2023 में शिवराज सरकार, May 2024 में Modi सरकार तो Uninstall होने ही वाली है, क्या होगा अगर PhonePe उसके पहले ही लाखों-करोड़ों Phone से uninstall हो जाए?
<

Congress uses #Phonepe logo to demean MP CM Shivraj Singh Chouhan in a poster war in MP.

Now #PhonePe warns Congress of legal action against unauthorize use of its logo;Tells congress to immediately remove all posters with its logo or trademark, with immediate effect. pic.twitter.com/SRL8iPGF13

— Megh Updates ™ (@MeghUpdates) June 28, 2023 >
सम्राट नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया- अगर फोनपे कोई भी लीगल एक्शन कांग्रेस पर लेता है तो जितने भी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं उनसे कांग्रेस को अपील करनी चाहिए कि फोनपे uninstall कर दें। मजा चख लेगा। वहीं, प्रतीक्षा राठौड़ ने लिखा- अगर PhonePe भारत सरकार के टट्टू की तरह आचरण करेगा तो करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता PhonePe Uninstall कर देंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Show comments

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश