भगवान श्रीराम के चरणों की शोभा बनेगा मिर्जापुर का पिंक स्टोन, पत्थर की पहली खेप अयोध्या रवाना

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (20:07 IST)
प्राचीन काल से विंध्य पर्वत मालाओं का हिस्सा मिर्जापुर अपने गुलाबी पत्थरों से सभी के दिल को आकर्षित करता रहा है। इस गुलाबी पत्थर की गुणवत्ता और सुंदरता को देखते हुए इसका इस्तेमाल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में किया जाएगा। इस गुलाबी पत्थर की क्वालिटी पिंक सैंड स्टोन के मामले में काफी अच्छी रही है।

इसका रंग कभी अपनी सुंदरता नहीं खोता है और इनकी आयु भी अधिक होती है। ये पत्थर अन्य पत्थरों की तुलना में मजबूत होते हैं, पानी और धूप में भी इनकी चमक फीकी नहीं पड़ती। पूर्व में बने भव्य किले की दीवार और महलों के निर्माण में इनका उपयोग किया जाता रहा है।

यह नक्काशी के उभारने में अपना विशेष महत्व रखते हैं। राम मंदिर के लिए साढ़े चार लाख घन फुट से अधिक गुलाबी पत्थरों की आवश्यकता है। चुनार और अहरौरा पहाड़ी के पत्थर अपने देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं।
ALSO READ: शिमला-मनाली में भीड़, सैलानियों को देख झूम उठे व्यापारी
अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर में लगने वाले गुलाबी पत्थरों की पहली खेप मिर्जापुर से आज अयोध्या के लिए रवाना कर दी गई है। मिर्जापुर के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने पत्थरों की विधि विधान से पूजा करके हरी झंडी दिखाते हुए अयोध्या के लिए रवाना किया है। अब ये गुलाबी पत्थर भगवान श्रीराम के मंदिर की शोभा बढ़ाएगा।
ALSO READ: अगस्त में आएगी कोरोना की तीसरी लहर, सितंबर में होगी चरम पर, SBI रिपोर्ट में चेतावनी
इतिहास प्रसिद्ध इमारतों जैसे अशोक स्तंभ, संसद की सीढ़ियों, बौद्ध स्तूप और लखनऊ के अंबेडकर पार्क में इन्हीं गुलाबी पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। अब ये पिंक स्टोन प्रभु श्रीराम मंदिर में भगवान राम के चरणों की शोभा बनकर खुद को इतिहास के सुनहरे पन्नों में अंकित करेंगे।
ALSO READ: प्रधानमंत्री मोदी बोले- सभी देशों को Cowin मंच उपलब्ध कराएगा भारत...
जिलाधिकारी ने बताया कि आज पत्थर की पहली खेप को मिर्जापुर से अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। 4 फुट लंबे, 2 फुट चौड़े व 2 फुट ऊंचे 27 पत्थर की पहली खेप आज अयोध्या भेजी गई है। ऐसे ही अठारह से उन्नीस हजार पत्थरों को आगामी सात-आठ महीने में अयोध्या के लिए भेजा जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के रुख के प्रति निराशा, जानें युद्ध समाप्त करने को लेकर क्या कहा

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

अगला लेख