DMK सांसद सेंथिल की अभद्र टिप्पणी को लेकर लोकसभा में क्या बोले पीयूष गोयल

Webdunia
बुधवार, 6 दिसंबर 2023 (15:11 IST)
Piyush Goyal's appeal to opposition parties : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने (Piyush Goyal) बुधवार को विपक्षी दलों से देश को उत्तर और दक्षिण भारत (North and South India) के आधार पर नहीं बांटने को कहा। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (India) के घटक दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के सांसद की हिन्दी भाषी राज्यों के खिलाफ टिप्पणी का समर्थन करते हैं?
 
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान अपने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' का विचार लेकर आए हैं ताकि पूरे देश को सब्सिडी वाला खाद्यान्न प्राप्त करने की एकल पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से एकजुट किया जा सके।

ALSO READ: डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने क्‍यों मांगी माफी, जानिए क्‍या था गोमूत्र वाला पूरा मामला?
 
उन्होंने विपक्ष पर तीखे हमले करते हुए कहा कि हम यह नहीं पता करते कि कौन कहां से कहां 'माइग्रेट' करता है? अब किसी राशन कार्ड को जेब में लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं, बल्कि अब अंगूठा ही राशन कार्ड है। व्यक्ति देश में कहीं भी जाएगा, उसे राशन मिलेगा।
 
कुछ विपक्षी सदस्यों की आपत्तियों के बीच उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा लोगों को एकजुट करने के लिए काम करते हैं लेकिन विपक्ष देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहा है। उनमें से कुछ ने उत्तर और दक्षिण भारत के बारे में भी बात की। कृपया देश को विभाजित करना बंद करें।
 
आपत्तियों पर सख्त रुख दिखाते हुए मंत्री ने पलटवार करते हुए पूछा कि क्या आप कल इस सदन में दिए गए एक सदस्य के बयान का समर्थन करते हैं? क्या 'इंडिया' गठबंधन के सदस्य उस सांसद के बयान का समर्थन करते हैं? हालांकि गोयल ने विवादास्पद टिप्पणी करने वाले द्रमुक सदस्य डी.एन.वी. सेंथिल कुमार का नाम नहीं लिया।

ALSO READ: TamilNadu : सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर लगी रोक, बवाल के बाद राज्यपाल ने वापस लिया फैसला
 
गोयल ने कहा कि देश में 81.35 करोड़ लोगों को अब प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना कम आय वाले परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत वित्त पोषण के तहत पूरे भारत में लागू की गई है।
 
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों ने बताया है कि हाल के दिनों में देश में भूख से किसी की मौत नहीं हुई है। जब लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने गोयल की टिप्पणी पर आपत्ति जताई तो मंत्री ने पूछा कि क्या उन्हें दर्द हो रहा है, क्योंकि देश के गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक के लोगों को 10 किलो मुफ्त खाद्यान्न देने का अपना वादा भी पूरा नहीं कर सकी और इसका केवल आधा हिस्सा (5 किलो) दे रही है। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए गोयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की प्रणाली को मजबूत और सरल बनाया गया है और अब कोई भी उपभोक्ता विशेष नंबर 1915 के माध्यम से प्रतिदिन 12 घंटे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकता है। उन्होंने कहा कि वे जरूरत के अनुसार 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा भी शुरू करने को तैयार हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की खास रणनीति, क्या अंदरूनी कलह से जूझ रही है पार्टी

रियासी आतंकी हमले की जांच में NIA का बड़ा एक्शन, राजौरी में ताबड़तोड़ छापेमारी

Kuno National Park : 3 चीतों की सेप्टिसीमिया से हुई थी मौत, अब बचाव के लिए उठाया गया यह कदम

क्या है समष्‍टि गुब्बी का संस्कृत से कनेक्शन, पीएम मोदी ने क्यों सराहा?

कौन हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी, जिन्होंने संभाली आर्मी चीफ की कमान?

सभी देखें

नवीनतम

New Criminal Laws: कैसा है नया आपराधिक कानून, क्या हैं कमियां? जानिए नए कानून की 10 बड़ी बातें

आलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फांसी के फंदे पर झूलते मिलीं परिवार के 5 लोगों की लाशें

Live : गृहमंत्री अमित शाह ने बताया, कैसा है नया कानून...

रोड पर हिप्नोटाइज हुई महिला, सोना, मोबाइल, कैश सब दे दिया

लोकसभा की सभापति तालिका में जगदंबिका, सैलजा और अवधेश प्रसाद समेत 9 सांसद शामिल

अगला लेख
More