Raksha Bandhan 2024: PM Modi ने दी शुभकामनाएं, राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ ऐसे मनाया रक्षाबंधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2024 (10:14 IST)
Raksha Bandhan 2024: पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। भाई और बहन के इस पावन पर्व की पूरे देश में सोमवार को धूम है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामानाएं दी हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
<

भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे। pic.twitter.com/Xvsqj2rt4e

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2024 >प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कामना की है कि यह पावन पर्व सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है और अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

क्या कहा पीएम मोदी ने : पीएम मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नयी मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए"

राहुल ने एक्स पर लिखा : रक्षाबंधन के अवसर पर राहुल गांधी ने एक्‍स पर लिखा, 'भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे'

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती हैं, वहीं भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं। बता दें कि भारत के सभी राज्यों में राखी का पर्व मनाया जा रहा है। बहनें जहां अपने भाई की सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना कर रही हैं, वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प ले रहे हैं। 
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख