Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर की प्रतिकृति देख खुश हुए पीएम मोदी, जानिए क्या बोले?

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 (14:25 IST)
PM Modi in Motihari : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक रैली को संबोधित किया।उस रैली में अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति लिए शामिल हुए एक व्यक्ति ने उनका ध्यान आकर्षित किया। ALSO READ: मोतिहारी में पीएम मोदी ने बताया, 2 दशक पहले कैसा था बिहार
 
प्रधानमंत्री ने अपनी सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा समूह को तत्काल मंदिर की प्रतिकृति लाने को कहा। प्रधानमंत्री ने साथ ही उसे लाने वाले व्यक्ति से कहा कि उसके प्रयासों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करना प्रारंभ किया ही किया था कि उनकी नजर मंदिर की प्रतिकृति लिए व्यक्ति पर गई। उन्होंने कहा कि क्या तुम यह मेरे लिए लाए हो?' मैं एसपीजी से अनुरोध करता हूं कि वे इसे ले लें और मैं तुम्हें विश्वास दिलाता हूं कि तुम्हें मेरी ओर से एक पत्र मिलेगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे उस भूमि पर राम मंदिर के दर्शन हुए जो देवी सीता की जन्मभूमि है।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नर्मदापुरम् में 10 तोला सोना और चांदी से हो रहा है हवन